IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में लगातार दो बार शून्य (डक) पर आउट होने के बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर दबाव बढ़ गया है।
सिडनी में भी अगर बिना खाता खोले पवेलियन रवाना हुए विराट कोहली, इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे
Virat Kohli Duck Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज टीम इंडिया और खासकर विराट कोहली के लिए आसान नहीं रही है। इस दिग्गज बल्लेबाज का बल्ला अब तक खामोश ही नजर आया है। पर्थ और एडिलेड में खेले गए पहले दो मैचों में कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।
दो मैचों में लगातार ‘डक’ मिलने के बाद सोशल मीडिया पर विराट कोहली की काफी आलोचना हुई और कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी ये सवाल उठाया कि क्या अब कोहली को वनडे फॉर्मेट से भी संन्यास पर विचार करना चाहिए। हालांकि, इन सबके बीच विराट के पास अब खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे में मौजूद होगा।
शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे विराट
सिडनी का ये मुकाबला विराट कोहली के लिए केवल एक मैच नहीं, बल्कि अपने आत्मविश्वास और क्लास को दोबारा स्थापित करने का मौका हो सकता है। यही कारण है कि इस मुकाबले पर क्रिकेट प्रेमियों की नजरें खासतौर पर विराट के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी। इस मैच में कोहली एक ऐसे शर्मनाक रिकॉर्ड से बचना चाहेंगे, जिसे कोई भी बल्लेबाज अपने करियर में नहीं देखना चाहता।

अब तक भारतीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर और सूर्यकुमार यादव ऐसे दो बल्लेबाज हैं, जो लगातार तीन वनडे मैचों में ‘डक’ पर आउट हुए हैं। यदि कोहली सिडनी में भी बिना रन बनाए आउट होते हैं, तो वे इस लिस्ट में तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। यह बात निश्चित रूप से उनके लिए दबाव बढ़ाने वाली है। एक ही वनडे सीरीज में कोई भी भारतीय खिलाड़ी आज तक तीन मैच में लगातार 0 पर आउट नहीं हुआ है। अगर कोहली डक पर कल आउट हुए तो वो पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे।
सिडनी में Virat Kohli का रिकॉर्ड
जहां तक सिडनी में विराट कोहली के प्रदर्शन की बात है, तो अब तक उन्होंने यहां 7 वनडे मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में वे सिर्फ 146 रन ही बना सके हैं। उनका औसत करीब 24 और स्ट्राइक रेट लगभग 83 रहा है। हालांकि उन्होंने यहां एक अर्धशतक भी लगाया है जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 89 रन रहा।
कब खेला जाएगा सिडनी वनडे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे शुरू होगा। भारत फिलहाल तीन मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पीछे है।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल