Virat Kohli back to back Zero: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों में लगातार डक पर आउट होने का अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया।
Virat Kohli: जिस मैदान पर विराट कोहली करते थे राज, वहीं लगा भयंकर दाग; वनडे करियर में पहली बार हुआ कुछ ऐसा...

Virat Kohli back to back Zero: विराट कोहली (Virat Kohli) एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे में बिना खाता खोले आउट हुए। उन्होंने सिर्फ 4 गेंदों का सामना किया और कोई रन नहीं बना सके। यह वही मैदान है, जहां कोहली का रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है, लेकिन अब इसी मैदान पर उनके करियर में बड़ा दाग लग गया।
इससे पहले पर्थ में खेले गए पहले वनडे में कोहली 8 गेंदों में डक पर यानी बिना खाता खोले आउट हुए थे। अब एडिलेड में वह सिर्फ 4 गेंद ही खेल सके। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि तीसरे और आखिरी वनडे में कोहली का प्रदर्शन कैसा रहता है।
पहली बार लगातार 2 पारियों में 'जीरो' (Virat Kohli)
यह पहला ऐसा मौका था कि जब विराट कोहली वनडे की लगातार 2 पारियों में जीरो पर आउट हुए। दूसरी बार एडिलेड में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे, जहां उनका रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। लिहाजा कोहली ने करियर के आखिरी पड़ाव पर शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

एडिलेड में कोहली का रिकॉर्ड
बता दें कि एडिलेड में दूसरे वनडे में जीरो पर आउट होने से कोहली का बहुत ही शानदार था। उन्होंने डक वाली पारी से पहले इस मैदान पर 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे, जिसमें 65 की औसत से 975 रन स्कोर किए थे। उनके बल्ले से 5 शतक भी निकले थे, जिसमें हाई स्कोर 141 रनों का रहा।

आउट होने के बाद कोहली ने दिया वनडे रिटायरमेंट का हिंट?
गौरतलब है कि एडिलेड में जीरो पर आउट होने के बाद कोहली ने ऐसा इशारा किया, जिससे उनके वनडे रिटायरमेंट की चर्चा तेज हो गई। दरअसल पवेलियन लौटते वक्त कोहली ने अपना हाथ उठाकर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया। कोहली के इस जेस्चर को फैंस वनडे रिटायरमेंट का संदेश समझ रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली लगातार 2 जीरो के बाद क्या फैसला लेते हैं।
IND vs AUS: पर्थ के बाद एडिलेड वनडे से भी हुई कुलदीप यादव की अनदेखी, प्लेइंग XI से किया बाहर