Virat Kohli: रायपुर में बच्चों ने गुलाब के फूलों से किया विराट कोहली का क्यूट वेलकम, VIDEO देख खुशी से झूम उठेगा दिल!

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे मुकाबले के लिए जब टीम इंडिया रायपुर पहुंची तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बेहद क्यूट अंदाज में वेलकम किया गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 02 Dec 2025, 11:31 AM
iconUpdated: 02 Dec 2025, 11:37 AM

IND vs SA 2nd ODI, Virat Kohli Cute Welcome: रांची में खेले गए वनडे के बाद अब बारी है रायपुर की। रायपुर में टीम इंडिया 3 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने वाली है। इस मुकाबले से पहले जब टीम इंडिया रायपुर पहुंची तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बेहद क्यूट अंदाज में वेलकम किया गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आपको बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला गया था। जहां टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है। अब अगर रायपुर में भी टीम इंडिया जीत हासिल करती है तो 2-0 की बढ़त के साथ ही भारत इस सीरीज पर अपना कब्जा भी बना लेगा।

Virat Kohli का क्यूट वेलकम

वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली का वेलकम किसी होटल स्टाफ या मैनेजर ने नहीं बल्कि बच्चों ने किया। बच्चों ने कोहली का वेलकम गुलाब के फूल के साथ किया। इस वीडियो में विराट कोहली बेहद खुश नजर आए। उनके चेहरे पर बेहद क्यूट सी मुस्कान थी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने फैंस का दिन ही बना दिया।

Virat Kohli का शानदार शतक

तीन मार्चों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने रांची मुकाबले में 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें उन्होंने 11 चौके और 7 छक्के लगाए। रायपुर वनडे मैच में भी फैंस कोहली के बल्ले से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। रायपुर में होने वाला मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

रायपुर में तीन साल बाद वनडे मैच

आपको बता दें कि रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में 3 साल बाद कोई वनडे मुकाबला होने वाला है। इससे पहले भारत ने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैदान पर शानदार जीत दर्ज की थी और 8 विकेट से मैच जीता था। उस मैच में रोहित शर्मा ने 51 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन विराट कोहली अभी फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं।

Read More: Virat Kohli ने गौतम गंभीर को किया इग्नोर! सेलिब्रेशन के टाइम भी टीम के साथ नहीं कटा केक, कैसा है इंडियन ड्रेसिंग रूम का माहौल?

IND vs SA दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 6 फुट 8 इंच के इस ऑलराउंडर से रहना होगा सावधान, गेंद और बल्ले से मचा रहा तबाही

क्या टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे विराट कोहली? रांची में रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ खुद बोल दी दिल की बात