IND vs AUS: लगातार दो बार जीरो पर आउट होने के बाद, विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला सिडनी वनडे में गरजा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया।
तिरंगे का अपमान, किंग कोहली को नहीं है बर्दाश्त; सिडनी ग्राउंड में फैन से हुई चूक; विराट ने किया ऐसा गेस्चर जो हो रहा VIRAL
Virat Kohli Viral Gesture: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच 25 सितंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने ये मैच 9 विकेट से जीता। दो मैचों में जीरो पर आउट होने के बाद विराट कोहली को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसके बाद, आखिरी वनडे में अपनी धमाकेदार नाबाद पारी से कोहली ने फैंस का दिल जीत लिया।
इसके अलावा, विराट कोहली का एक और गेस्चर वायरल हो रहा है और चर्चा का विषय बन गया है। ये गेस्चर भारतीय ध्वज के प्रति उनके प्रेम को बखूबी दर्शाता है।
विराट का गेस्चर वायरल
दरअसल, मैच के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा अपनी टीम के स्टाफ के साथ ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे। फैंस ऑटोग्राफ के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तभी एक तिरंगा उनकी ओर गिरता हुआ दिखाई दिया, जिसे कोहली ने झट से पकड़कर फैंस को लौटा दिया। कोहली का तिरंगे के प्रति प्रेम देखकर फैंस चर्चा करने लगे। ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
View this post on Instagram
लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन (वनडे+टी20आई)
- 18443 रन: विराट कोहली *
- 18436 रन: सचिन तेंदुलकर
- 15616 रन: कुमार संगकारा
- 15601 रन: रोहित शर्मा*
- 14143 रन: महेला जयवर्धने
- 14105 रन: रिकी पोंटिंग
Virat Kohli के वनडे आंकड़े
विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 305 वनडे मैच खेले हैं। इन 305 मैचों में उन्होंने 57.71 की औसत से 14,255 रन बनाए हैं, जिसमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं।
Read More Here:
मीराबाई चानू ने किया 3 साल का इंतजार खत्म, 199 किलो उठाकर भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल