Virat Kohli ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में शतक लगाए हैं ऐसे में अगर कोहली तीसरे मैच में भी शतक लगाते हैं तो कुछ ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जो कोई दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। क्या है वो रिकॉर्ड आइए जानते हैं?
बस एक सेंचुरी और... वाइजैग में जैसे ही 'किंग' कोहली ठोकेंगे शतक, कर डालेंगे कुछ ऐसा जो पहले किसी ने नहीं किया; क्या है ये रिकॉर्ड?
Table of Contents
IND vs SA 3rd ODI, Virat Kohli Records: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम के वाइजैग में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक सुनहरा मौका है। कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों मुकाबलों में शतक लगाए हैं ऐसे में अगर कोहली तीसरे मैच में भी शतक लगाते हैं तो कुछ ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे जो कोई दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं कर सका। क्या है वो रिकॉर्ड आइए जानते हैं?
Virat Kohli ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनेंगे
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप में शतक ठोका था। इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीधा रांची वनडे खेला, जिसमें उन्होंने 135 रन बनाए और फिर रायपुर में अगले मैच में 102 रन ठोक दिए।

इस तरह विराट कोहली अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार 3 पारी में 3 शतक लगा चुके हैं। ऐसे में यदि विराट वाइजैग में भी शतक ठोकते हैं तो यह उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार चौथा वनडे शतक होगा। किसी एक टीम के खिलाफ लगातार 4 मैच में 4 शतक बनाने वाले विराट कोहली दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
#ViratKohli’s 2 tons in 2 games have set the stage perfectly. 🎯
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 5, 2025
Will the run machine extend his streak and clinch the series 2-1 against South Africa? 🔥#INDvSA 3rd ODI 👉 SAT, 6th DEC, 12:30 PM pic.twitter.com/6cb4JZifMp
कुमार संगकारा ने भी किया कुछ ऐसा कारनामा
वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी बल्लेबाज के लगातार 4 पारी में शतक बनाने का कारनामा एक ही बार हुआ है। यह काम श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने किया था, जिन्होंने 2015 आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान लगातार चार मैचों में शतक लगाए थे। उनके अलावा चार लगातार वनडे शतक कोई नहीं लगा पाया है, लेकिन संगकारा भी ये चारों शतक एक टीम के खिलाफ नहीं लगा पाए थे।उन्होंने ये चारों शतक बांग्लादेश, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ लगाए थे।
Virat Kohli के लिए बेहद खास विशाखापट्टनम का मैदान
विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए विशाखापत्तनम बेहद खास है। वाइजैग में उन्होंने अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम पर 587 रन दर्ज हैं। इस रिकॉर्ड को देखते हुए विराट कोहली का इस मैदान पर शतक बनाने की संभावना 100% लग रही है।
विराट कोहली यदि 107 रन इस मैच में बना लेंगे तो वे इंटरनेशनल रनों की संख्या में सचिन तेंदुलकर के बाद दुनिया में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। विराट कोहली ने अब तक 555 इंटरनेशनल मैच में 27,910 रन बनाए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर मौजूद कुमार संगकारा के 2 8,016 रन हैं। ऐसे में विराट कोहली को उन्हें पछाड़कर यह पायदान पाने का भी मौका विशाखापत्तनम में शतक से मिल सकता है।
Vaibhav Suryavanshi या अर्जुन तेंदुलकर, IPL में किसकी सैलरी है ज्यादा?