'कुछ टाइम पहले...' विराट कोहली के भाई ने कहा कुछ ऐसा, शुभमन गिल को जरूर चुभेगी ये बात!

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारत के सामने 669 जैसा विशाल स्कोर बना दिया। इस दौरान टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी लचर देखने को मिला। जिसपर विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने अपनी राय दी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 27 Jul 2025, 04:34 PM

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की हालत देखकर कभी-कभी इंडियन फैंस को रोहित-कोहली की खूब याद आती होगी। कोहली का टेस्ट क्रिकेट में खेलने का अंदाज हर कोई याद करता है। इंग्लैंड दौरे पर गई शुभमन गिल की कप्तानी वाली यंग टीम इंडिया इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ियों के आगे कभी-कभी बेबस नजर आती है।

मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने भारत के सामने 669 जैसा विशाल स्कोर बना दिया। इस दौरान टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक काफी लचर देखने को मिला। जिसपर विराट कोहली के भाई विकास कोहली (Virat Kohli Brother) ने अपनी राय दी। विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली की बात हेड कोच गौतम गंभीर को भी चुभेगी, शुभमन गिल को भी चुभेगी और भारतीय गेंदबाजों को भी।

Happy B Day Bhai Virat Kohli God Bless You With Lots Of Happiness And Love Proud Of You Al
virat kohli brother and sister

इंग्लैंड का दिखा दबदबा

मैनचेस्टर टेस्ट में अभी तक किसी भी खिलाड़ी, फिर वो चाहे बल्लेबाज हो या गेंदबाज किसी के भी बल्ले से कोई खास पारी देखने को नहीं मिली। भारतीय गेंदबाजों ने तो इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने जैसे सरेंडर ही कर दिया हो। नतीजन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला।

11 साल बाद टीम इंडिया के सामने किसी टीम ने टेस्ट क्रिकेट में 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इससे पहले फरवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ वेलिंग्टन में 8 विकेट के नुकसान पर 680 रन बनाए थे। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट और टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया विराट कोहली के भाई विकास कोहली को भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी पसंद नहीं आई।

Virat Kohli Brother
Virat Kohli Brother

विकास कोहली ने इंस्टाग्राम थ्रेड एप्प पर लिखा, 'कुछ समय पहले तक हमारे पास एक ऐसे गेंदबाज थे जो 20 विकेट निकाल लेते थे।' विकास कोहली का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनका ये बयान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान शुभमन गिल और भारतीय गेंदबाजों को खूब चुभेगा।

Read More: 'IND-PAK मैच नहीं होना चाहिए...' एशिया कप 2025 का शेड्यूल रिलीज होते ही कोच गौतम गंभीर का VIDEO हुआ वायरल

Mohammed Siraj और जो रूट की टक्कर में टूटी सिराज की कीमती चीज, हो गया बड़ा नुकसान?

Virat Kohli ही हैं बेंगलुरु भगदड़ के असली जिम्मेदार? एक्टिविस्ट ने की पुलिस से FIR दर्ज करने की मांग

'ये सवाल नहीं पूछना...', IND vs PAK सेमीफाइनल खेलने के सवाल पर फूटा शिखर धवन गुस्सा, VIDEO में निकाली भड़ास

Follow Us Google News