Virat Kohli: कोहली के बड़े भाई विकास ने गुरुग्राम प्रॉपर्टी मामले पर तोड़ी चुप्पी, फेक न्यूज फैलाने वालों को दी नसीहत

Virat Kohli Brother Vikas Kohli: विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली ने गुरुग्राम प्रॉपर्टी को लेकर न्यूज सामने आने के बाद चुप्पी तोड़ी है।

iconPublished: 17 Oct 2025, 06:14 PM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 06:16 PM

Virat Kohli Brother Vikas Kohli Break Silence: विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले सामने एक खबर में बताया गया था कि कोहली ने अपने गुरुग्राम वाले घर की जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी (GPA) बड़े भाई विकास के नाम कर दी।

इस खबर के बाहर आने के बाद विकास कोहली की तरफ से बड़ा ही दिलचस्प रिएक्शन सामने आया। उन्होंने फेक न्यूज को लेकर भी बात की। विकास ने इस बात का भी जिक्र किया कि बहुत ज्यादा झूठी खबरें घूम रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि कोहली की तरफ से यह साफ नहीं किया गया है कि उन्होंने GPA भाई को सौंपा है।

क्या बोले विकास कोहली

विकास कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "मैं इन दिनों घूम रही बहुत सारी गलत सूचना और फेक न्यूज के बारे में सप्राइज नहीं हूं... कुछ लोग बहुत फ्री हैं और उनके पास यह सब करने का काफी वक्त है। गुड लक।"

Virat Kohli brother Vikas Kohli post

कोहली के घर की कीमत 80 करोड़ रुपये

गुरुग्राम के DLF सिटी फेज-1 में कोहली का एक आलीशान घर है। इस घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है। कोहली ने इसी घर की GPA अपने बड़े भाई के नाम की है।

लंदन में ज्यादा वक्त बिताते हैं Virat Kohli

विराट कोहली अपना ज्यादातर वक्त लंदन में वाइफ अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ गुजारते हैं। कहा जाता है कि कोहली स्थायी रुप से लंदन में ही शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि उनकी तरफ से इस बारे में अब तक किसी भी तरह की पुष्टि नहीं की गई है।

Virat Kohli

19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे सीरीज की शुरुआत

गौरतलब है कि भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे और टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है। पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 19 अक्टूबर से होगी। पहला वनडे पर्थ में खेला जाएगा। फिर अगला वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में होगी। इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को कैनबेरा में होगा।

Read more: Virat Kohli: विराट कोहली के साथ हुआ भयंकर प्रैंक, VIDEO आया सामने; इन खिलाड़ियों ने रची साजिश

वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पर लगे सेक्स स्कैंडल और टैक्स फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप, ऑडियो भी हुआ लीक!

Virat Kohli: 'ऑफ स्टंप' की गेंद विराट कोहली के लिए फिर बनी मुश्किल! VIDEO ने बढ़ाई फैंस की टेंशन