Virat Kohli big Brother: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। गुवाहाटी टेस्ट के बीच विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इंस्टाग्राम थ्रेड्स पर पोस्ट डाला और गंभीर के नाम का जिक्र किए बिना उनपर तंज कसा।
'आप BOSS बनने की कोशिश...' विराट कोहली के भाई ने उड़ाई कोच गौतम गंभीर की धज्जियां, पोस्ट से मचा तहलका
Table of Contents
IND vs SA Test Series: टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रदर्शन बेहद निराशाजनक साबित हुआ है। गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले से फ्लॉप शो दिया। नतीजा ये है कि अब टीम इंडिया हार की कगार पर है।
टीम इंडिया के इस प्रदर्शन के बाद से हेड कोच गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के भाई विकास कोहली ने भी हेड कोच की धज्जियां उड़ा डाली।
Virat Kohli के भाई ने कोच गंभीर की उड़ाई धज्जियां
विराट कोहली के बड़े भाई ने थ्रेड पोस्ट के जरिए लिखा, ''एक जमाना था जब हम विदेशी धरती पर भी जीतने के लिए खेलते थे। अब हम मैच बचाने के लिए खेल रहे हैं, यहां तक कि भारत में भी... यही होता है जब आप हुक्म चलाने की कोशिश करते हैं और उन चीजों को बेवजह बदलने की कोशिश करते हैं जो टूटी नहीं थीं।''


गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया का गिरता प्रदर्शन
जब से गौतम गंभीर भारत के हेड कोच बने हैं, तब से टीम इंडिया का टेस्ट में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। वहीं उनके कार्यकाल के दौरान रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा जैसे दिग्गजों ने टेस्ट से संन्यास की घोषणा की है। गंभीर की कोचिंग में पिछले साल भारत को घर पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से पीटा। फिर ऑस्ट्रेलिया में हार झेलनी पड़ी और अब एक बार फिर घर पर साउथ अफ्रीका के सामने 2-0 की हार का डर है।
Virat Kohli's Brother: Who’s Responsible? Hard-Hitting Questions on India’s Approach!#ViratKohli #indvssa #GautamGambhir pic.twitter.com/ZRgWetnY32
— Sports Yaari (@YaariSports) November 25, 2025
Virat Kohli की टेस्ट कप्तानी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड में तो अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अपने घर पर हाल खस्ता है। वहीं, जब से गौतम गंभीर ने हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है तब से भारत अपने घर पर चार टेस्ट हार चुका है। जब विराट कोहली टीम के कप्तान थे, तब भारत को उनके घर पर हराना लगभग नामुमकिन जैसा था। कोहली की कप्तानी में भारत को सिर्फ दो बार घर पर हार का सामना करना पड़ा था।