Virat Kohli-Anushka Sharma: 31 दिसंबर 2025 को विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसपर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया। इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस ये जानने को बेताब होने लगे कि विराट कोहली नए साल का आगाज कहां कर रहे हैं और किसके साथ?
Virat Kohli ने वाइफ अनुष्का शर्मा संग कहां मनाया न्यू ईयर, पार्टी में किन लोगों के साथ किया नए साल का स्वागत?
Table of Contents
Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली ने नए साल का जश्न अनुष्का शर्मा के साथ मनाया। साल 2025 के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की। जिसपर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया।
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस ये जानने को बेताब होने लगे कि विराट कोहली नए साल का आगाज कहां कर रहे हैं और किसके साथ? फैंस को उम्मीद थी कि कोहली लंदन में अपने परिवार के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगे पर कोहली और अनुष्का ने फैमिली फ्रेंड्स के साथ नए साल का आगाज किसी और जगह किया।
Virat Kohli ने कहां सेलिब्रेट किया न्यू ईयर?
विराट-अनुष्का ने साल 2026 का स्वागत दुबई में किया है। इस दौरान विराट कोहली के जीजा जी और उनके बड़े भाई के अलावा कई सारे फैमिली फ्रेंड भी साथ नजर आए। विराट कोहली के दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी सामने आईं हैं, जिसे खुद उन्होंने और उनके ही बड़े भाई ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
Virat Kohli and Anushka Sharma are celebrating the new year with Family and friends. pic.twitter.com/apj7eJGmWe
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 1, 2026
Virat Kohli ने शेयर किया पोस्ट
विराट कोहली ने जो तस्वीर शेयर की वो पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ रही। इस तस्वीर में विराट नेवी ब्लू कलर के सूट पहने नजर आ रहे हैं। वहीं अनुष्का शर्मा ब्लैक ड्रेस में नजर आ रही हैं। विराट-अनुष्का की ये तस्वीर दुबई की ही है, उसके प्रमाण उनके बड़े भाई विकास कोहली के शेयर की कुछ तस्वीरों से भी मिलते हैं क्योंकि उनमें भी विराट कोहली उसी नेवी ब्लू कलर के सूट पहने दिख रहे हैं।


कहां रुके हैं विराट-अनुष्का?
विराट-अनुष्का नए साल पर अपने परिवार और फैमिली फ्रेंड के साथ दुबई के फाइव स्टार होटल पाल्म अटलांटिस में रुके थे। उस होटल की खासियत ये है कि उसका लुक बरगद के पेड़ के जैसा है। वहां एक दिन के कमरे का किराया 50000 रुपए है।
Read More: Rohit-Kohli: साल 2026 में होंगे कितने वनडे मुकाबले, रोहित-कोहली को कब-कब मिलेगा मौका?
Ashes 2025-26: आखिरी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वाड का ऐलान, जानिए कौन होगा कप्तान
MS Dhoni: थाईलैंड में एमएस धोनी ने किया नए साल का स्वागत, बेटी जीवा संग दिखी खास तस्वीर