विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट से कर दिया रिटायरमेंट का ऐलान? वायरल पोस्ट रियल है या फेक? पढ़ें पूरी रिपोर्ट; FACT CHECK

Virat Kohli: विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मैच के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं भारत के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम की घोषणा से पहले उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

iconPublished: 16 Aug 2025, 03:24 PM
iconUpdated: 16 Aug 2025, 03:43 PM

Virat Kohli ODI Retirement: इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया का अगला अभियान एशिया कप 2025 टूर्नामेंट है। जहां भारतीय टीम इस खिताब की रक्षा के लिए उतरेगी। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। फिर पूरी टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। जहां तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इस दौरे में एक्शन में नजर आ सकते हैं। लेकिन उससे पहले उनके संन्यास की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसके साथ ही एक पोस्ट भी वायरल हो रही है। जिसमें वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की बातें लिखी हैं।

वायरल पोस्ट में क्या लिखा है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के एक पोस्ट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है। ब्लू टिक विराट कोहली (Virat Kohli) की आईडी जैसा दिख रहा है। इसमें लिखा है, "वनडे क्रिकेट में मेरा सफर शानदार रहा है। अब मैंने इस फॉर्मेट से आगे बढ़कर नई पीढ़ी को जगह देने का फैसला किया है। भारत के लिए वनडे खेलने का मौका मिलना मेरे लिए शब्दों से परे सम्मान की बात है। मेरे सभी साथी खिलाड़ियों, कोचों और फैंस का तहे दिल से शुक्रिया जिन्होंने मुझे हमेशा प्यार और सपोर्ट दिया। अब मैं नई चुनौतियों की ओर बढ़ रहा हूं।"

Virat Kohli announced retirement from ODI cricket viral post fact check

वायरल खबर रियल है या फेक?

पहली नजर में ये स्क्रीनशॉट हूबहू विराट कोहली (Virat Kohli) के एक्स अकाउंट जैसा लग रहा है। लेकिन यह स्क्रीनशॉट एक डॉक्टर्ड पोस्ट है। क्योंकि इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक, ये पोस्ट 15 अगस्त को किया गया था। लेकिन विराट कोहली के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर आखिरी पोस्ट 13 अगस्त को किया गया है। वहीं, कोहली के एक्स अकाउंट में उनके साथ उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा की प्रोफाइल फोटो लगी है।

Virat Kohli announced retirement from ODI cricket viral post fact check

लेकिन वायरल स्क्रीनशॉट में ये साफ नहीं है कि यह किसकी फोटो है। ऐसे में विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की यह पोस्ट फर्जी है। ऐसी हरकत किसी शरारती तत्व द्वारा की जा सकती है।

Virat Kohli के संन्यास की खबरें क्यों आ रही हैं?

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद 12 मई 2025 को उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही खेलते नजर आएंगे। ऐसे में टीम इंडिया इस साल सिर्फ 6 वनडे मैच ही खेलेगी। जिसका असर विराट कोहली की फॉर्म पर पड़ सकता है।

इसके अलावा, टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2027 को देखते हुए अपनी मजबूत टीम बनाने जा रही है। जबकि विराट कोहली अभी 36 साल के हैं। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक वह 39 साल के हो जाएंगे। ऐसे में उन्हें भारतीय टीम में न रखने की बात हो रही है। जिसके चलते विराट कोहली के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की खबरें आ रही हैं।

Read More Here:

विराट कोहली से कितने ज्यादा हैं Cristiano Ronaldo के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स? नंबर्स जानकर चौंक जाएंगे आप

Cristiano Ronaldo भारत में कब एक्शन में दिखेंगे? एफसी गोवा से भिड़ेगी अल-नस्र, तारीख कर लें नोट

रोहित-विराट पर आलोचना के बाद कमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान? दिग्गज ऑलराउंडर ने तोड़ी चुप्पी

कौन है ये खिलाड़ी? जिसका टैटू इंटरनेट पर हो रहा वायरल, फैंस को देखकर आ गई हैरी पॉटर की याद

राजस्थान रॉयल्स के पूर्व मालिक राज कुंद्रा पर ₹60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, बिजनेसमैन ने दर्ज कराया मामला; शिल्पा शेट्टी का भी नाम

Follow Us Google News