Virat Kohli, Andhra vs Delhi: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने पहला मुकाबला आंध्र के खिलाफ खेला। इस मैच ने गूगल सर्च पर बवाल मचा दिया।
Virat Kohli: इंटरनेट पर 'किंग' का कोहराम! Andhra vs Delhi मैच इतनी बार हुआ सर्च; Google खुद डेटा बताने पर हुआ मजबूर
Virat Kohli, Andhra vs Delhi: विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में दिल्ली के लिए खेलते हुए नजर आए। टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर, बुधवार से हुई। पहले दिन दिल्ली ने आंध्र के खिलाफ मैच (Andhra vs Delhi) खेला। मुकाबले में कोहली के बल्ले से शानदार शतक भी निकला। बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए मुकाबले को फैंस ना तो स्टैंड्स से देख पाए और ही मुकाबला लाइव टेलीकास्ट हुआ, जिसके बाद लोगों ने Google का रुख किया।
फैंस ने गूगल पर आंध्र बनाम दिल्ली मैच को इतनी बार सर्च किया कि खुद गूगल डेटा बताने पर मजबूर हो गया। गूगल इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया के जरिए मैच के सर्च डेटा को बताया गया। तो आइए जानते हैं कि गूगल ने क्या डाटा दिया।

गूगल के सर्च ने उड़ाया होश (Andhra vs Delhi)
गूगल इंडिया की तरफ से पोस्ट करते हुए बताया गया कि आंध्र बनाम दिल्ली के मैच को गूगल पर 1 मिलियन यानी 10 लाख से ज्यादा बार सर्च किया गया। इसके अलावा मुकाबले को 181818 बार रीफ्रेश किया गया।
+1M Aura 📈 pic.twitter.com/dRTPkY5btU
— Google India (@GoogleIndia) December 24, 2025
Refreshing 181818 times on Search 🥹#VijayHazareTrophy pic.twitter.com/2buQmY2EUz
— Google India (@GoogleIndia) December 24, 2025
कोहली का शानदार शतक (Andhra vs Delhi)
मुकाबले में कोहली ने रन चेज करते हुए दिल्ली के लिए 101 गेंदों में 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से 131 रनों की पारी खेली। वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। कोहली की पारी की बदौलत दिल्ली ने आसानी से मुकाबले में जीत दर्ज की।
मुकाबले का हाल (Andhra vs Delhi)
मुकाबले में आंध्र ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 298 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए रिकी भुई ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 105 गेंदों में 11 चौके और 7 छक्कों की मदद से 122 रन बनाए। हालांकि इसके अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज 40 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। फिर रन चेज करते हुए सिर्फ 37.4 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी।
Read more: Vijay Hazare Trophy 2025-26: सबसे बड़ा टोटल और सबसे ज्यादा 22 शतक, विजय हजारे के पहले दिन टूटे सारे