Virat Kohli and Lionel Messi: जिस दिन लियोनल मेसी भारत पहुंचे, उसी दिन विराट कोहली ने भी भारत में कदम रखा, जिसके बाद दोनों की मुलाकात को लेकर चर्चा तेज हो गई।
Virat Kohli: भारत में विराट कोहली और लियोनल मेसी की कब होगी मुलाकात? एक ही दिन पहुंचे दोनों दिग्गज
Virat Kohli and Lionel Messi: लियोनल मेसी शुक्रवार (13 दिसंबर) को भारत दौरे पर पहुंचे। वह तीन दिन के लिए (13 से 15 दिसंबर) भारत के दौरे पर हैं। सबसे पहले मेसी कोलकाता पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मूर्ति का अनावरण किया। इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) के भी लंदन से भारत पहुंचने की खबर सामने आई।
कोहली अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। बता दें कि पहले मेसी ने भारत में कदम रखा। इसके बाद कोहली की एंट्री हुई। दोनों के एक ही दिन भारत पहुंचने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई कि क्या दोनों की मुलाकात होगी? तो आइए जानते हैं कि क्या कोहली और मेसी की मुलाकात होगी।
कोहली-मेसी की मुलाकात पर चर्चा (Virat Kohli)
बता दें कि लियोनल मेसी अपनी दौरे के मुताबिक, कल यानी रविवार 14 दिसंबर, रविवार को मुंबई जाएंगे। इस दौरान मेसी वानखेडे स्टेडियम में फैंस से मिलेंगे। कथित तौर पर सामने आए प्लान के मुताबिक, मेसी की मुलाकात दिग्गज सचिन तेंदुलकर से होनी है।

हालांकि विराट कोहली के साथ मुलाकात को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं आई है। अगर कोहली और मेसी मिलते हैं, तो यह बहुत बड़ा इवेंट बन जाएगा, जिसको देखने के लिए लाखों-करोड़ों फैंस की भीड़ इकट्ठा हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या होता है।
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli)
वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों के लिहाज से विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आएंगे। दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से साफ कर दिया गया है कि कोहली और ऋषभ पंत टूर्नामेंट में दिखेंगे।

विराट कोहली का वनडे क करियर
गौरतलब है कि विराट कोहली ने अब तक अपने वनडे करियर में 308 मुकाबले खेल लिए हैं। इन मैचों की 296 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.46 की औसत से 14557 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 76 अर्धशतक निकल चुके हैं।
Read more: लियोनल मेसी इवेंट के ऑर्गेनाइजर हिरासत में, बंगाल DGP ने टिकट के पैसे लौटाने का किया ऐलान
Virat Kohli: मुंबई वापस लौटे विराट कोहली, वाइफ अनुष्का शर्मा भी आईं नजर; क्या छोड़ दिया इंग्लैंड?