Virat Kohli: विराट कोहली ने की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी, कोई दूसरा क्रिकेटर आसपास भी नहीं

Virat Kohli And Cristiano Ronaldo: विराट कोहली ने 2025 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी कर ली है। कोई भी दूसरा क्रिकेटर उनके आसपास भी नहीं है।

iconPublished: 06 Oct 2025, 06:43 PM
iconUpdated: 06 Oct 2025, 06:44 PM

Virat Kohli And Cristiano Ronaldo: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी की तारीख आ चुकी है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसमें किंग कोहली भी नजर आएंगे। लेकिन उससे पहले क्रिकेट के किंग ने फुटबॉल के बादशाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो की बराबरी कर ली है।

कोहली ने जिस बारे में रोनाल्डो की बराबरी की, उसमें कोई दूसरा क्रिकेटर दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। दरअसल, 2025 में विराट कोहली और क्रिस्टियानो रोनाल्डों की 6 पोस्ट ने 15-15 मिलियन लाइक का आंकड़ा पार किया है। दोनों दिग्गजों ने इस मामले में बराबरी की है।

Virat Kohli की वापसी के लिए फैंस बेताब

विराट कोहली को एक बार फिर मैदान पर देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं। उन्हें आखिरी बार आईपीएल 2025 में खेलते हुए देखा गया था। अब 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में विराट कोहली एक्शन में दिखाई देंगे।

Virat Kohli

Virat Kohli की 15 मिलियन से ज्यादा लाइक वाली पोस्ट

कोहली ने 1 मई को 2025 की पहली पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को बर्थडे विश किया था। कोहली की इस पोस्ट को 20 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया था।

इसके बाद उनकी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के एलान वाली पोस्ट पर भी 20 मिलियन से ज्यादा लाइक हैं। इसी तरह इस साल अब तक उनकी 6 पोस्ट 15 मिलियन से ज्यादा लाइक पार कर चुकी हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

टीम इंडिया के लिए Virat Kohli का पिछला मैच?

वहीं किंग कोहली और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में खेला था। मेन इन ब्लू ने रोहित की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था।

रोहित शर्मा कप्तानी से हटे

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जिताने वाले रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है। रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम इंडिया का अगला वनडे कप्तान बनाया गया है।

Read more: IND vs PAK: भारत के खिलाफ गलत हरकत के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज को मिली सजा, ICC ने लिया तगड़ा एक्शन

Rahul Dravid Son Anvay: राहुल द्रविड़ के बेटे अनवय ने टीम इंडिया में आने के लिए कसी कमर, एज ग्रुप क्रिकेट में किया बड़ा कमाल