Virat Kohli: विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह 2-3 साल में ऐसा नहीं खेले।
Virat Kohli: 'मैं 2-3 साल में...', अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद विराट कोहली का बड़ा बयान, आपके लिए जानना जरूरी
Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया। कोहली ने तीन मैचों में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 302 रन बनाए। सीरीज समाप्त होने के बाद कोहली ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि वह मानसिक रूप से अच्छा महसूस कर रहे हैं।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी कोहली का बल्ला जमकर चला था। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि वनडे सीरीज में कमाल के बाद कोहली ने क्या कुछ कहा।
क्या बोले विराट कोहली? (Virat Kohli)
विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे के बाद विराट कोहली ने कहा, "मैं इस सीरीज में जिस तरह से खेला। इससे मुझे बहुत संतुष्टि मिली। मानसिक रूप से मैं खुला महसूस कर रहा हूं। 2-3 साल से मैं ऐसा नहीं खेला हूं। मैं जानता हूं कि मैं कब मैदान पर जाकर ऐसी बैटिंग कर सकता हूं।"

खुशी है साथ में लंबे वक्त तक खेले (Virat Kohli)
कोहली ने आगे बात करते हुए कहा, "जब सीरीज एक-एक की बराबरी पर हो... हम टीम के लिए कुछ खास करना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम दोनों बहुत लंबे वक्त तक एक साथ अच्छा कर पाए।"
विराट कोहली का वनडे करियर (Virat Kohli)
मौजूदा वक्त में विराट भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में उपलब्ध हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। बात करें कोहली के वनडे करियर की, तो अब तक उन्होंने 308 मुकाबले खेल लिए हैं।

इन मैचों की 296 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 58.46 की औसत से 14557 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 53 शतक और 76 अर्धशतक निकल चुके हैं, जिसमें हाई स्कोर 183 रनों का रहा। कोहली 2008 से भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।