Virat Kohli Birthday: एक साल और बढ़ी विराट कोहली की उम्र, 2027 वर्ल्ड कप पर मंडराया खतरा

Virat Kohli 37th Birthday: विराट कोहली अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह बर्थडे कोहली के लिए बड़ी टेंशन है।

iconPublished: 05 Nov 2025, 08:22 AM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 08:32 AM

Virat Kohli 37th Birthday: विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी बुधवार (06 अक्टूबर) को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। बढ़ती हुई उम्र कोहली के लिए एक टेंशन बन रही है। वह 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की तरफ देख रहे हैं, जिसमें अभी करीब 2 साल बाकी हैं, यानी विश्व कप आते-आते कोहली करीब 39 साल के हो जाएंगे।

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज के जरिए किंग कोहली ने करीब 6-7 महीनों के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। वापसी के शुरुआती 2 मैचों में वह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे थे। फिर तीसरे मैच में उन्होंने 74* रनों की पारी खेली थी।

भारत के लिए सिर्फ वनडे में उपलब्ध (Virat Kohli)

बता दें कि कोहली अब टीम इंडिया के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में ही उपलब्ध हैं। वह टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। इसके बाद 12 मई 2025 को कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।

Virat Kohli

टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज कब? (Virat Kohli)

भारतीय टीम को अगली वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है। इस सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच 06 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच रांची में, दूसरा 03 दिसंबर को रायपुर में और तीसरा विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

Virat Kohli

विराट कोहली का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Virat Kohli)

गौरतलब है कि विराट कोहली ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 123 टेस्ट और 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इसके अलावा उन्होंने 305 वनडे खेल लिए हैं। टेस्ट में कोहली ने 9230 रन बनाए। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 4188 रन बनाए। बाकी वनडे की 293 की पारियों में कोहली ने 14255 रन बना लिए हैं, जिसमें 51 शतक और 75 अर्धशतक शामिल हैं।

Read more: Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी में चमका 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टेस्ट जैसे मैच में खेल डाली टी20 स्टाइल पारी

PAK vs SA: रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2 विकेट से हराकर जीता पहला वनडे मुकाबला, सलमान आगा रहे हीरो

Team India: विश्वकप का खिताब जीतकर दिल्ली पहुंची भारतीय महिला टीम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से होगी मुलाकात