Virat Kohli: विराट कोहली ने 23 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। उनकी वो पारी इतिहास में दर्ज हो चुकी है।
Virat Kohli: सिर्फ 3% थी जीत की उम्मीद, 23 अक्टूबर को विराट कोहली ने खेली टी20 इतिहास की सबसे बड़ी पारी

Virat Kohli 23 October Innings: विराट कोहली (Virat Kohli) ने 23 अक्टूबर को टी20 क्रिकेट के इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली थी। उन्होंने यह कमाल ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ किया था। किंग कोहली ने 3% जीत की उम्मीद को 100% में बदलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
कोहली ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किया था। पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के उस मुकाबले में टीम इंडिया ने लगभग मुकाबला गंवा दिया था। लेकिन रन चेज करते हुए मेन इन ब्लू को जीत दिलाई थी।
कोहली के करियर की बेस्ट पारी (Virat Kohli)
मुकाबले में कोहली ने अंडर प्रेशर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 82* रन स्कोर किए थे। मुकाबले के बाद कोहली ने कहा था कि यह उनके करियर की बेस्ट टी20 इनिंग रही।
𝐖𝐡𝐞𝐧 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐮𝐫𝐞 𝐩𝐞𝐚𝐤𝐬, 𝐠𝐫𝐞𝐚𝐭𝐧𝐞𝐬𝐬 𝐬𝐩𝐞𝐚𝐤𝐬. 👑🙇🏼♂#OnThisDay in 2022, with a nation holding its breath and the odds stacked high,
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) October 23, 2025
Virat Kohli delivered a knock that echoes through time, lifting 🇮🇳 hearts f♾rever. 🙌 pic.twitter.com/oZvLl71K1n
सिर्फ 3% थी टीम इंडिया की जीत की उम्मीद
जब 8 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी, उस वक्त टीम इंडिया की जीत की उम्मीद सिर्फ 3% थी। इसके बाद कोहली ने हारिस रऊफ पर 2 गेंदों में 2 छक्के लगाकर इस उम्मीद को बढ़ाया और फिर आखिरी ओवर में 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
VIRAT KOHLI WIN THIS MATCH FROM THIS SITUATION Vs PAKISTAN IN T20 WC AT MCG. 🥶🙇♂️
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 23, 2025
- Only King Kohli Can do this..!!!! 🐐 pic.twitter.com/HShPErAhvT
4 विकेट गिर जाने के बाद संभाली थी पारी
रन चेज में टीम इंडिया सिर्फ 31 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए थे। यहां से लग रहा था कि अब भारतीय टीम मुकाबला गंवा देगी। लेकिन पांचवें विकेट के लिए कोगली और हार्दिक पांड्या ने 113(78 गेंद) रनों की साझेदारी कर हारी हुई बाजी को पलटा। इस दौरान हार्दिक ने 37 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की अहम पारी खेली थी।
विराट कोहली का टी20 करियर
गौरतलब है कि विराट ने अपने करियर में 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। इन मैचों की 117 पारियों में उन्होंने 48.69 की औसत और 137.04 के स्ट्राइक रेट से 4188 रन स्कोर किए। बताते चलें कि कोहली टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं।
IND vs AUS: पर्थ के बाद एडिलेड वनडे से भी हुई कुलदीप यादव की अनदेखी, प्लेइंग XI से किया बाहर