Virat Kohli Interview: टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का पहला इंटरव्यू सामने आया, जिसमें उन्होंने 7 महीने के लंबे ब्रेक पर बात की।
Virat Kohli: टेस्ट रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली का पहला इंटरव्यू, 7 महीनों के लंबे ब्रेक पर तोड़ी चुप्पी

Virat Kohli Interview After Test Retirement: फैंस का इंतजार खत्म हुआ... विराट कोहली (Virat Kohli) रविवार (19 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में मैदान पर उतर चुके हैं। मैदान पर उतरने के साथ कोहली का एक इंटरव्यू भी सामने आया। किंग कोहली ने 12 मई, 2025 को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था।
यह टेस्ट संन्यास के बाद कोहली का पहला इंटरव्यू रहा, जिसमें उन्होंने अपने 7 महीने के ब्रेक बारे में भी बात की। बताते चलें कि कोहली ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेला था।
क्या बोले Virat Kohli?
फॉक्स क्रिकेट पर कोहली ने एडम गिलक्रिस्ट और रवि शास्त्री के साथ बात की। कोहली ने बात करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया में वापस आना हमेशा अच्छा रहता है। वो जगह जहां मैं अपना क्रिकेट एंजॉय करता हूं। विराट ने आगे कहा कि एक वक्त के बाद आपको विरोधियों से भी इज्जत मिलने लगती हैं।

लंबे ब्रेक पर क्या बोले Virat Kohli?
विराट आगे कहा, "टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद मेरे लिए लंबा ब्रेक रहा। जैसा कि मैं कह रहा था, बस जिंदगी से कैच कर रहा हूं। पता नहीं पिछले कितने सालों से मैं कुछ भी नहीं कर पाया हूं। बच्चों के साथ, घर पर परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताना, एक खूबसूरत फेज रहा है और ऐसा कुछ है जिसको मैंने वाकई में एंजॉय किया है।
Exclusive: Virat Kohli’s first interview after Test retirement on Fox Cricket. pic.twitter.com/OBdqC6NbKJ
— ADITYA (@Wxtreme10) October 19, 2025

बिना खाता खोले हुए आउट (Virat Kohli)
गौरतलब है कि पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे में विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। कोहली ने 8 गेंदों का सामना किया, लेकिन अपना खाता नहीं खोल सके। किंग कोहली को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया। गौर करने वाली बात यह है कि कोहली ने एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंद को छेड़ा था, जिस पर वह आउट हुए।