Virat Kohli And Chole Bhature: दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला। एक बच्चा विराट कोहली की जर्सी पहने हुए हाथ में छोटे-भटूरे की प्लेट लिए हुए दिखा।
Virat Kohli: विराट कोहली की 18 नंबर जर्सी, हाथ में छोले-भटूरे की प्लेट; दिल्ली टेस्ट से सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीर

Virat Kohli And Chole Bhature, IND vs WI Delhi Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से बड़ी हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की 18 नंबर जर्सी दिखी और हाथ में छोटे-भटूरे की प्लेट भी नजर आई। बता दें कि दिल्ली किंग कोहली का होम ग्राउंड है और वह छोटे-भटूरों के लिए फेमस हैं।
बताते चलें कि कोहली टेस्ट इसी साल 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि कोहली की जर्सी पहने हुए मैदान में कौन है?
Virat Kohli की जर्सी और हाथ में छोले-भटूरों के साथ कौन?
दरअसल एक बच्चा मैच के दौरान कैमरे में कैद हुआ जो किंग कोहली की 18 नंबर जर्सी पहने हुए था। बच्चे के हाथ में छोटे-भटूरे की प्लेट थी। जर्सी और हाथ में पसंदीदा खाना देखकर फैंस को कोहली की याद आ गई।
A Virat Kohli fan with Chole Bhature during India Vs West Indies Test at Delhi. ♥️🥹
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 13, 2025
- The Proper King Kohli fan..!!!! pic.twitter.com/sPfzeGTF9d
फैंस ने दिए दिलचस्प रिएक्शन (Virat Kohli)
बच्चे की वायरल पोस्ट पर फैंस की तरफ से काफी दिलचस्प देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा, "36 में ही अगर रिटायरमेंट लेनी थी तो कोहली भाई छोले-भटूरे ही खा लेते।" इसके अलावा फैंस और भी रिएक्शन आए।
36 mei retirement leni thi to kohli bhai bhi chole bhature hi kha lete 🤣
— Pitch Perfect (@pitchperfec_) October 13, 2025
Mtlb kuch bhi
— VIRAT.(चचा) (@KOHLINATION_1_8) October 13, 2025
Puchna Ram ke hain kya ? 😂
— अsad!!𓄂 🇵🇸🇮🇳 (@Being_MohdAsad) October 13, 2025
Kohli ❤
— राजेश कुमार (@RajeshK60858830) October 13, 2025
दिल्ली टेस्ट में जीत के करीब टीम इंडिया (Virat Kohli)
दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम जीत के काफी करीब दिख रही है। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 121 रनों का लक्ष्य दिया। इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन की समाप्ति पर 63 रन बना लिए हैं। यहां तक सिर्फ एक ही विकेट गिरा है।
अब पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 58 रनों की दरकार होगी। वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 58 रन से पहले 9 विकेट हासिल करने होंगे। लिहाजा टीम के जीतने के चांस काफी ज्यादा हैं। वहीं वेस्टइंडीज के पास चांस बहुत ही कम है।