Virat Kohli: विराट कोहली की 18 नंबर जर्सी, हाथ में छोले-भटूरे की प्लेट; दिल्ली टेस्ट से सामने आई हैरान कर देने वाली तस्वीर

Virat Kohli And Chole Bhature: दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दौरान बड़ा ही दिलचस्प नजारा देखने को मिला। एक बच्चा विराट कोहली की जर्सी पहने हुए हाथ में छोटे-भटूरे की प्लेट लिए हुए दिखा।

iconPublished: 13 Oct 2025, 05:34 PM
iconUpdated: 13 Oct 2025, 05:37 PM

Virat Kohli And Chole Bhature, IND vs WI Delhi Test: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से बड़ी हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) की 18 नंबर जर्सी दिखी और हाथ में छोटे-भटूरे की प्लेट भी नजर आई। बता दें कि दिल्ली किंग कोहली का होम ग्राउंड है और वह छोटे-भटूरों के लिए फेमस हैं।

बताते चलें कि कोहली टेस्ट इसी साल 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि कोहली की जर्सी पहने हुए मैदान में कौन है?

Virat Kohli की जर्सी और हाथ में छोले-भटूरों के साथ कौन?

दरअसल एक बच्चा मैच के दौरान कैमरे में कैद हुआ जो किंग कोहली की 18 नंबर जर्सी पहने हुए था। बच्चे के हाथ में छोटे-भटूरे की प्लेट थी। जर्सी और हाथ में पसंदीदा खाना देखकर फैंस को कोहली की याद आ गई।

फैंस ने दिए दिलचस्प रिएक्शन (Virat Kohli)

बच्चे की वायरल पोस्ट पर फैंस की तरफ से काफी दिलचस्प देखने को मिले। एक यूजर ने लिखा, "36 में ही अगर रिटायरमेंट लेनी थी तो कोहली भाई छोले-भटूरे ही खा लेते।" इसके अलावा फैंस और भी रिएक्शन आए।

दिल्ली टेस्ट में जीत के करीब टीम इंडिया (Virat Kohli)

दिल्ली टेस्ट में भारतीय टीम जीत के काफी करीब दिख रही है। वेस्टइंडीज ने चौथे दिन शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 121 रनों का लक्ष्य दिया। इस टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने चौथे दिन की समाप्ति पर 63 रन बना लिए हैं। यहां तक सिर्फ एक ही विकेट गिरा है।

अब पांचवें दिन टीम इंडिया को जीत के लिए 58 रनों की दरकार होगी। वहीं वेस्टइंडीज को जीत के लिए 58 रन से पहले 9 विकेट हासिल करने होंगे। लिहाजा टीम के जीतने के चांस काफी ज्यादा हैं। वहीं वेस्टइंडीज के पास चांस बहुत ही कम है।

Read more: DSP Siraj ने दी जस्टिन ग्रीव्स को धमकी! किस बात पर मोहम्मद सिराज का चढ़ा पारा? कैरेबियाई खिलाड़ी को दिखाई उंगली

IND vs WI 2nd Test Day 4: दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का दिखा दमखम, स्टंप्स तक भारत का स्कोर- 63/1; जीत के लिए 58 रनों की जरूरत

VIDEO: 'बहुत आगे डाल रहे...' बाउंड्री के पास फील्डिंग के दौरान कुलदीप यादव से फैन ने कहा कुछ ऐसा, 'चाइनामैन' का रिएक्शन हुआ वायरल