Vinesh Phogat: इस बार मेरा बेटा भी... विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट से मारा यू-टर्न, अगले ओलंपिक में बेटे के साथ करेंगी 'दंगल'

पेरिस ओलंपिक के बाद रिटायरमेंट लेने वाली विनेश फोगाट ने 18 महीने बाद वापसी का ऐलान कर दिया है। मां बनने के बाद नई प्रेरणा के साथ वह अब 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में अपने बेटे के साथ नजर आएंगी।

iconPublished: 12 Dec 2025, 02:43 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 02:50 PM

Vinesh Phogat takes back her retirement: भारतीय कुश्ती की दिग्गज स्टार विनेश फोगाट ने एक बार फिर अपने करियर को नई दिशा देते हुए रिटायरमेंट का फैसला बदल दिया है। पेरिस ओलंपिक में विवादित डिसक्वालिफिकेशन के बाद जब उन्होंने मैट से दूर जाने का ऐलान किया था, तब लगा था कि भारत एक बड़े चैंपियन को खो चुका है।

लेकिन 18 महीने के अंतराल के बाद विनेश ने खुद को संभाला, जीवन बदला, मां बनीं और अब उसी जज्बे के साथ लौटी हैं, जिसने उन्हें दुनिया के शीर्ष पहलवानों में जगह दिलाई। वही उन्होंने ये भी बताया कि 2028 ओलिंपिक के लिए बेटे के साथ तैयारी करेंगी।

रिटायरमेंट के बाद Vinesh Phogat नई शुरुआत

पेरिस ओलंपिक के दौरान 50 किग्रा वर्ग के फाइनल में वेट लिमिट ब्रेक होने के चलते डिसक्वालिफाई होना विनेश (Vinesh Phogat) के करियर की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक थी। सेमीफाइनल में क्यूबा की पहलवान को 5-0 से हराकर फाइनल में पहुंचीं विनेश अचानक से सुनहरा मौका गंवा बैठीं। यही वजह थी कि उन्होंने खुद को मैट, शोहरत और उम्मीदों से दूर कर लिया।

Vinesh Phogat Could've Won Paris Olympics Silver, Only If This Condition Was Met | Olympics News

वही वापसी को लेकर उन्होंने लिखा “मैंने पहली बार खुद को सांस लेने दिया… और वहीं एहसास हुआ कि इस खेल के प्रति मेरा प्यार अभी भी उतना ही गहरा है।” यही भावनाएं उनके यू-टर्न का कारण बनीं। खास बात यह है कि इस बार वह अपनी नई प्रेरणा अपने बेटे के साथ 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के लिए तैयारी करेंगी।

बेटे के साथ नई टीम

मातृत्व का अनुभव विनेश (Vinesh Phogat) के लिए सिर्फ जीवन का नया अध्याय नहीं, बल्कि करियर की सबसे मजबूत प्रेरणा भी बन गया है। जुलाई 2025 में बेटे के जन्म के बाद उन्होंने महसूस किया कि वह अब पहले से कहीं ज्यादा परिपक्व, मजबूत और भावनात्मक रूप से स्थिर हैं।

उन्होंने (Vinesh Phogat) लिखा “इस बार मैं अकेली नहीं चल रही। मेरा बेटा मेरी टीम में है, मेरा सबसे बड़ा मोटिवेशन।” विनेश अब उन भारतीय एथलीट्स की सूची में शामिल हो गई हैं, जिन्होंने बच्चे के जन्म के बाद शानदार वापसी की और यह खुद में एक मिसाल है।

Read More: IND vs SA: अर्शदीप-गिल-अभिषेक फेल...काम ना आया तिलक वर्मा का अर्धशतक, 51 रन से हारा भारत, 1-1 की बराबरी पर सीरीज

Tilak Varma: पूरी टीम इंडिया हुई फ्लॉप लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ अकेले शेर की तरह लड़े तिलक वर्मा, अंत में मिली हार

IND vs SA: होम ग्राउंड पर फेल हुए तीनों पंजाबी, अर्शदीप-गिल-अभिषेक का नहीं दिखा दम; मुश्किल में फंसी टीम इंडिया