Vijaykumar Vyshak Exclusive Interview: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहने वाले विजय कुमार वैशाख ने SPORTS YAARI से खास बातचीत में बताया कि वह RCB के जीतने से खुश थे।
Vijaykumar Vyshak Exclusive: दिल हो तो विजय कुमार विशाक जैसा... IPL 2025 में पंजाब किंग्स की हार से ज्यादा RCB के लिए थे खुश

Vijaykumar Vyshak Exclusive Happy For RCB: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाज विजय कुमार वैशाख (Vijaykumar Vyshak Exclusive) ने SPORTS YAARI से खास बातचीत की। उन्होंने अपनी बातों से मानिए दिल ही जीत लिया। विजय अपनी हार के बावजूद इसलिए खुश नजर आए क्योंकि उनकी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 2025 के सीजन में 18 साल बाद पहला खिताब जीता था।
पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने कहा कि उन्हें अपनी टीम की हार से दुख था, लेकिन साथ ही वह इस बात से खुश भी थे क्योंकि बेंगलुरु ने खिताब जीता था। तो आइए जानते हैं कि विजय ने अपनी पुरानी और विराट कोहली टीम की जीत पर क्या कहा।
RCB की जीत पर क्या बोले Vijaykumar Vyshak?
हमारे रिपोर्टर प्रियांशु नवानी से बात करते हुए विजय कुमार वैशाख ने कहा, "हम जीत के लिए क्रिकेट खेलते हैं। जाहिर तौर पर मुझे इससे बहुत दुख हुआ कि हम फाइनल हार गए। पूरे टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स ने बहुत अच्छा खेला था और फाइनल हारना दिल टूटने वाला था।"

हमेशा RCB को सपोर्ट किया
मैंने पिछले 2 सालों में फ्रेंचाइजी के लिए खेला और बेंगलुरु का होने के नाते या आईपीएल खेलने से पहले मैंने हमेशा आरसीबी को 17-18 सालों से सपोर्ट किया है। मेरे लिए काफी मिक्स्ड इमोशन थे क्योंकि हम हार गए थे। हां, उससे मुझे दुख हुआ, लेकिन विराट भाई रोता हुआ देखना। वह खुशी के आंसुओं के साथ थे। 18 साल बाद उन्होंने वो ट्रॉफी पकड़ी, जिसके बह हकदार थे।
एक और साल का कर सकता हू इंतजार
विजय ने आगे कि वह जीत के लिए एक और साल का इंतजार कर सकते हैं, लेकिन वो आरसीबी का टाइम था और आरसीबी के फैंस लंबे वक्त से सपोर्ट कर रहे हैं। मैं उनके लिए खुश हूं।
View this post on Instagram
विजय कुमार वैशाख का आईपीएल करियर
गौरतलब है कि विजय कुमार वैशाख ने अब तक अपने आईपीएल करियर में कुल 16 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 16 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 33.88 की औसत से 17 विकेट चटकाए हैं।
Read more: होने वाली भाभी सानिया चंडोक के साथ कैसा है सारा तेंदुलकर का बॉन्ड? वायरल VIDEO से हो जाएगा सब साफ
पाकिस्तान बाहर, भारत को मिला फाइनल का टिकट... 27-28 अगस्त को एक्शन में दिखेंगे नीरज चोपड़ा