Vijaykumar Vyshak Exclusive: आईपीएल 2025 फाइनलिस्ट पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज विजय कुमार विशाक ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में श्रेयस अय्यर की कप्तानी, टीम का माहौल और अपने अनुभव साझा किए।
Vijaykumar Vyshak Exclusive Interview: आईपीएल में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कैसा रहा विजय कुमार विशाक का एक्सपीरियंस? क्रिकेटर ने SPORTS YAARI पर दिया बड़ा बयान

Vijaykumar Vyshak on Shreyas Iyer Captaincy: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज विजय कुमार विशाक ने टीम की इस ऐतिहासिक यात्रा में अहम भूमिका निभाई थी। स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में विजय ने आईपीएल के अपने सफर की कहानी साझा की।
विजयकुमार विशाक (Vijaykumar Vyshak) ने इस बातचीत में श्रेयस अय्यर की कप्तानी, टीम का माहौल और फाइनल में जाकर ट्रॉफी से एक कदम दूर रह जाने का इमोशन भी शेयर किया। उन्होंने माना कि फाइनल हारने का गम तो था, लेकिन विराट कोहली को पहली बार आईपीएल खिताब जीतते देख उन्हें खुशी भी हुई।
श्रेयस अय्यर की कप्तानी पर क्या बोले Vijaykumar Vyshak?
स्पोर्ट्स यारी के एंकर प्रियांशु नवानी द्वारा कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल पर विजय (Vijaykumar Vyshak) ने कहा “श्रेयस अय्यर एक कप्तान के तौर पर शानदार हैं। पिछले दो सीजन में उन्होंने आईपीएल जैसी दुनिया की सबसे बड़ी लीग में एक बार खिताब जिताया और दूसरी बार टीम को फाइनल तक पहुंचाया। ये दिखाता है कि उनमें कुछ खास जरूर है।”

विजय कुमार विशाक (VijayKumar Vyshak) आगे जोड़ा “मेरी गेंदबाजी के दौरान वे मुझे जिस तरह आत्मविश्वास देते हैं, वह काफी प्रेरणादायक होता है। मैदान पर हो या ड्रेसिंग रूम में, उनसे बातचीत कर मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। मैं भाग्यशाली हूं कि उनकी टीम का हिस्सा रहा।”
फाइनल तक पहुंची पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज से लेकर प्लेऑफ तक शानदार प्रदर्शन किया और खुद को टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में साबित किया। हालांकि, खिताब से सिर्फ एक कदम दूर वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार गए। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स लंबे समय बाद फाइनल में पहुंची थी, लेकिन एक बार फिर खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया और टीम अपने पहले आईपीएल ट्रॉफी से चूक गई।