एमएस धोनी के खास CSK स्टार ने IPL 2026 से पहले टीम बदलने का लिया फैसला, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

The Tamil Nadu Cricket Association: पिछले कुछ महीनों से क्रिकेटरों के संन्यास और टीम बदलने का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब एक और क्रिकेटर ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम बदलने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बल्लेबाजी की थी। उनका नाम विजय शंकर (Vijay Shankar) है।

iconPublished: 28 Aug 2025, 09:05 AM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 09:07 AM

Vijay Shankar Move Away From Tamil Nadu: चेन्नई सुपर किंग्स और भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर ने 2025-26 के घरेलू सीजन से पहले बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी घरेलू टीम तमिलनाडु को छोड़ने का फैसला किया है। 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी घोषणा की। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि विजय शंकर को तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (TNCA) द्वारा अनो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) भी दे दिया गया है।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में माना जा रहा है कि विजय शंकर (Vijay Shankar) ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें अपनी घरेलू टीम में लगातार मौके नहीं मिल रहे थे। बता दें कि विजय शंकर हाल ही में टीम छोड़ने वाले तमिलनाडु के दूसरे सीनियर खिलाड़ी हैं। उनसे पहले, उनके तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के कप्तान बी अपराजित भी 2024-25 सीजन से पहले केरल चले गए थे।

विजय शंकर की सोशल मीडिया पोस्ट

विजय शंकर ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी यात्रा तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के साथ 23 साल पहले शुरू हुई थी, जब मुझे पहली बार अंडर-13 टीम में चुना गया था। यह सफर यादों और सीख से भरा रहा। पीछे मुड़कर देखता हूं तो इस टीम का हिस्सा बनना और तमिलनाडु की कप्तानी करते हुए 3 बड़े खिताब जीतना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। इसने मुझे आज जो हूं, वही बनाया है। मैं बेहद आभारी हूं।"

आगे विजय शंकर (Vijay Shankar) ने लिखा, "मैं इस मौके पर उन सभी का शुक्रिया करना चाहता हूं जो इस सफर का हिस्सा रहे तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन, सारे सपोर्ट स्टाफ और ग्राउंड्समैन। अब एक नई टीम और नए सफर के लिए उत्साहित हूं, जहां नई चुनौतियां मेरा इंतजार कर रही हैं। नए शुरुआत के लिए तैयार हूं।"

इन मौकों पर Vijay Shankar को किया गया नजरअंदाज

विजय शंकर (Vijay Shankar) हाल ही में तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन प्रेसिडेंट इलेवन की ओर से चेन्नई में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बुची बाबू टूर्नामेंट के पहले दौर में खेले थे। इसके बाद उन्हें महाराष्ट्र के खिलाफ दूसरे दौर में टीम से बाहर कर दिया गया था।

Vijay Shankar move away from Tamil Nadu TNCA for Tripura Cricket Club

विजय शंकर को 2024-25 के घरेलू सीजन में तमिलनाडु के शुरुआती दो रणजी ट्रॉफी मैचों से भी बाहर रखा गया था और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के भी ज्यादातर मैचों में वो बेंच पर ही बैठे रहे। कहा जा रहा है कि इन्हीं वजहों से विजय शंकर का तमिलनाडु के साथ 13 साल लंबा सफर खत्म हो गया है।

13 साल का शानदार सफर

विजय शंकर ने दिसंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। इस दौरान उन्होंने 81 रणजी पारियों में 44.25 के औसत से 3142 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपनी मीडियम-फास्ट बॉलिंग से 43 रणजी विकेट भी लिए। विजय शंकर (Vijay Shankar) ने तमिलनाडु को विजय हजारे, देवधर और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी जीत दिलाई। 2014-15 के रणजी सीजन में शानदार प्रदर्शन के बाद, वह भारत ए टीम में आए और वनडे वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बने।

Read More Here:

10...20...30... नहीं, रविचंद्रन अश्विन ने अपने IPL करियर में कमाए 100 करोड़ रुपये? जानिए सीजन वाइज पूरी सैलरी चार्ट

CSK को लगा बड़ा झटका! R Ashwin ने IPL को कहा अलविदा, रिटायरमेंट के बाद इस लीग में आजमाएंगे हाथ?

'किंग अभी जिंदा है...' विराट कोहली की सफेद दाढ़ी और 18 साल बाद RCB के IPL खिताब जीतने पर क्या बोले Anuj Rawat?

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News