Vijay Dahiya SPORTS YAARI Exclusive Interview: एशिया कप 2025 के लिए श्रेयस अय्यर हुए टीम से ड्रॉप, क्या बोले विजय दहिया?

Vijay Dahiya SPORTS YAARI Exclusive Interview: श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में न होने पर विजय दहिया ने क्या कहा?

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 28 Aug 2025, 06:06 PM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 06:41 PM

Vijay Dahiya SPORTS YAARI Exclusive Interview: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर-एलएसजी जैसी टीमों के साथ काम कर चुके विजय दहिया ने आज स्पोर्ट्स यारी से बात की। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान विजय दहिया ने कुछ ऐसी दिलचस्प बातें की जो फैंस को काफी पसंद आएंगी।

एशिया कप 2025 को लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता दिख रही है और इस दौरान जब श्रेयस अय्यर को भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिली तो फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। श्रेयस अय्यर के एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में न होने पर विजय दहिया (Vijay Dahiya) ने क्या कहा, आइए जानते हैं-

श्रेयस अय्यर पर क्या बोले Vijay Dahiya?

एशिया कप के लिए जब श्रेयस अय्यर का नाम स्क्वॉड में नहीं था तो विजय दहिया (Vijay Dahiya) को कैसा लगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, बहुत ही अनुभवी चेयरमैन, कोच और कैप्टन है हमारे साथ। इन सारे लोगों का नाम लेने से पहले मैं एक बात कहना चाहूंगा कि जब भी भारतीय टीम बनेगी कोई न कोई खिलाड़ी जरुर रह जाएगा।

Vijay Dahiya speaks about Shreyas Iyer
Vijay Dahiya speaks about Shreyas Iyer

विजय दहिया (Vijay Dahiya) ने आगे कहा कि, "इस समय श्रेयस अय्यर को लेकर जो लोगों की भावनाएं देखने को मिल रही है उसके पीछे की बहुत बड़ी वजह उनका आईपीएल रहा। आईपीएल को देखकर फैंस ये उम्मीद कर रहे थे कि अय्यर की वॉइट बॉल गेंद में एंट्री देखने को मिल सकती है पर जब उनका नाम स्क्वॉड में नहीं आया तो फैंस को ज्यादा निराशा हुई।"

IPL 2025: Forged by fire, Shreyas Iyer blazes through the battle for recognition - India Today

मुझे लगता है जब एक बार टीम बन जाती है तो तो फिर उस बनी हुई टीम को बैक करना जरूरी है। आपकी सारी मेहनत और सोच उस तरफ रहनी चाहिए पर जैसा मैने कहा क्रिकेट एक अलग ही इंड्रस्ट्री हो गई है तो हर किसी को कोई न कोई टॉपिक चाहिए। तो जब तक एशिया कप शुरू नहीं हो जाएगा लोगों के बीच ये टॉपिक रहेगा।

श्रेयस अय्यर का आईपीएल में शानदार सफर

बात करें श्रेयस अय्यर की तो उनकी कप्तानी में पिछली बार यानी आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल का खिताब जीता था और इस बार अय्यर की कप्तानी में ही पंजाब किंग्स की टीम फाइनल तक पहुंच पाई थी। बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जब अय्यर का दोबारा से नाम वापस आया तो फैंस के बीच ऐसी उम्मीद जाग गई थी कि उनकी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। पर एशिया कप के लिए जब भारतीय स्क्वॉड का एलान हुआ तो श्रेयस अय्यर का नाम उसमें नहीं था।

Vijay Dahiya Exclusive Interview: एमएस धोनी या रोहित शर्मा, कौन है आईपीएल में विजय दहिया का पसंदीदा कप्तान? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

एशिया कप 2025 से पहले आग उगल रहा संजू सैमसन का बल्ला, टीम इंडिया की प्लेइंग XI में जगह बनाने के लिए लगातार ठोक रहे दावेदारी

Gautam Gambhir का 15 सालों का इंतजार होगा खत्म! हेड कोच को एशिया कप 2012 में मिला था कभी न भूलने वाला जख्म

Follow Us Google News