Vijay Dahiya on Gautam Gambhir: स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में विजय दहिया ने गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है।
गौतम गंभीर कैसे कोच हैं? SPORTS YAARI पर एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान के Vijay Dahiya ने कही दिल की बात

Vijay Dahiya on Gautam Gambhir Coaching: भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जहां अनुभवी खिलाड़ियों के रिटायरमेंट के बाद शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने शुरुआत में पिछड़ने के बावजूद सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त कराया। इस सीरीज के दौरान हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) भी चर्चा का बड़ा विषय बने रहे।
टेस्ट सीरीज से पहले गंभीर का बतौर हेड कोच रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में खास प्रभावी नहीं माना जा रहा था, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस नतीजे के बाद उनके प्रति नजरिया बदलता हुआ दिखाई दे रहा है। गंभीर की कोचिंग को लेकर पूर्व क्रिकेटर विजय दहिया (Vijay Dahiya) ने स्पोर्ट्स यारी पर एक्सक्लूसिव टिप्पणी की है।
Gautam Gambhir की कोचिंग पर बोले विजय दहिया
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग को लेकर विजय दहिया (Vijay Dahiya) ने कहा, “जब भी कोई नया कोच आता है तो उसे जज करने के लिए थोड़ा समय देना चाहिए। अगर आप रिज़ल्ट देखेंगे तो जिस तरीके से चीजें आगे बढ़ रही हैं, वे धीरे-धीरे बेहतर नज़र आ रही हैं। वे आपसे 24 घंटे सिर्फ क्रिकेट के बारे में बात कर सकते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “गंभीर जिस तरीके से क्रिकेट के बारे में सोचते हैं, जैसे उन्होंने खेला है और उनकी जो सोच रहती है, वही उनकी कोचिंग में भी दिखाई देती है। जब भी आप किसी काम या नई जिम्मेदारी की शुरुआत करते हैं तो उसमें समय लगता है और उसके बाद ही नतीजे दिखने शुरू होते हैं।”
कैसा रहा है गौतम गंभीर का कार्यकाल
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बतौर हेड कोच कार्यकाल की बात करें तो यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। उनकी कोचिंग में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर पहली बार टेस्ट सीरीज़ में व्हाइटवाश का सामना करना पड़ा था, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज़ में हार मिली। हालांकि, गंभीर की कोचिंग में भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता और व्हाइट-बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में भी टीम ने दमदार खेल दिखाया।