Rishabh Pant की आईपीएल कप्तानी से लेकर इंग्लैंड दौरे पर प्रदर्शन तक,Vijay Dahiya ने SPORTS YAARI से खास बातचीत में खोले कई राज

Vijay Dahiya Exclusive: स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच विजय दहिया ने ऋषभ पंत की कप्तानी और उनके करैक्टर को लेकर बड़ा बयान दिया।

iconPublished: 28 Aug 2025, 06:23 PM

Vijay Dahiya on Rishabh Pant: आईपीएल 2025 की नीलामी में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया था, जब वे टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई थी।

हालांकि, इस नीलामी के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स और ऋषभ पंत का सीजन उम्मीदों के मुताबिक नहीं गया। इसी कारण पंत को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स के सहायक कोच विजय दहिया ने स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में उनकी कप्तानी और प्रदर्शन को लेकर कई अहम खुलासे किए हैं।

Vijay Dahiya ने ऋषभ पंत को लेकर क्या कहा

स्पोर्ट्स यारी से एक्सक्लूसिव बातचीत में विजय दहिया (Vijay Dahiya) ने ऋषभ पंत की कप्तानी पर कहा “जब आप एक लीडर को देखते हैं तो आप करैक्टर देखते हैं, और ऋषभ पंत का करैक्टर कमाल का है। उसके लिए कोई बात करने की ज़रूरत नहीं है जिस तरीके से उन्होंने वापसी की है। न सिर्फ खेल बल्कि लाइफ में भी उन्होंने शानदार वापसी की है। एक्सीडेंट के बाद उनका जो चीज़ों के प्रति नज़रिया है, वो अलग है।”

VS YouTube VIJAYDAHIYAEXCLUSIVEDONTDISRESPECTROHITKOHLIGAMBHIRKOTIMEDOrohitviratkohli 5 03

उन्होंने आगे कहा “मैंने उनके साथ काफ़ी समय व्यतीत किया। आईपीएल का स्तर कभी-कभी इंटरनेशनल क्रिकेट से भी मुश्किल होता है। पहले साल कप्तानी करना आसान नहीं होता। अगर कुछ करीबी मुकाबले हमारे पक्ष में चले जाते तो शायद निर्णय और अंक तालिका की स्थिति भी अलग हो सकती थी।”

इंग्लैंड में जज़्बे को लेकर दिया बड़ा बयान

इंग्लैंड में ऋषभ पंत के जज़्बे को लेकर विजय दहिया (Vijay Dahiya) ने कहा “उनके लिए बाउंस बैक करना दूसरा नाम हो गया है। वे मानसिक तौर पर काफ़ी मज़बूत हैं, जो एक बहुत बड़ी क़ाबिलियत है। वे सिर्फ़ कप्तान नहीं बल्कि लीडरशिप वाली क्वालिटी रखते हैं। जो उन्हें जानते हैं, उन्हें ऋषभ पंत के दोबारा बल्लेबाजी करने आने से कोई हैरानी नहीं हुई होगी।”

Read More: Asia Cup 2025 में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय स्क्वॉड में जगह, एक जगह के लिए 4 खिलाड़ियों में होगी रेस

सैमसन-गिल या सूर्या नहीं, Asia Cup 2025 में ये तीन खिलाड़ी साबित होंगे गेम चेंजर, भारतीय दिग्गज ने ठोका दावा!

Follow Us Google News