Vijay Dahiya Exclusive Interview: एमएस धोनी या रोहित शर्मा, कौन है आईपीएल में विजय दहिया का पसंदीदा कप्तान? SPORTS YAARI पर किया खुलासा

Vijay Dahiya Exclusive Interview with Sports Yaari: जब विजय दहिया से आईपीएल में एमएस धोनी और रोहित शर्मा में से किसी एक कप्तान को चुनने को कहा गया तो क्या रहा उनका जवाब आइए जानते हैं।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 28 Aug 2025, 05:27 PM
iconUpdated: 28 Aug 2025, 06:42 PM

Vijay Dahiya Exclusive Interview with Sports Yaari: टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में केकेआर-एलएसजी जैसी टीमों के साथ काम कर चुके विजय दहिया ने आज स्पोर्ट्स यारी से बात की। स्पोर्ट्स यारी से बातचीत के दौरान विजय दहिया ने कई राज पर से पर्दे उठाए।

इस दौरान जब विजय दहिया (Vijay Dahiya) से आईपीएल में एमएस धोनी और रोहित शर्मा में से किसी एक कप्तान को चुनने को कहा गया तो क्या रहा उनका जवाब आइए जानते हैं।

धोनी या रोहित, कौन है Vijay Dahiya का फेवरिट कप्तान?

आईपीएल में रोहित या धोनी में से कौन बेहतर कप्तान है इस बारे में जब विजय दहिया (Vijay Dahiya) से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि, "ये गेम रिजल्ट पर चलता है और जो दो कप्तानों के बीच में आपने चुनने को कहा है वो दोनों कप्तान अपनी-अपनी टीमों को ट्रॉफियां जितवा चुके हैं।"

Vijay Dahiya Exclusive Interview on sports yaari
Vijay Dahiya Exclusive Interview on sports yaari

विजय दहिया (Vijay Dahiya) आगे कहते हैं, "अगर आप दोनों कप्तानों के बीच मुकाबला करने को कहेंगे तो वो गेम का मजा गायब कर देगा। धोनी और रोहित दो अलग तरह के कप्तान है, दोनों अलग चीज अपनी टीम में लेकर आते हैं और दोनों अलग तरह से अपनी टीम रन करते हैं।"

MS Dhoni's Return As CSK Captain Triggers Epic Rohit Sharma ...

रोहित का एग्रेशन आपको अलग नजर आता है और धोनी की काल्मनेस आपको अलग देखने को मिलती है। लेकिन जो एंड रिजल्ट है वो दोनों लाने में कामयाब रहते हैं। दोनों दो ऐसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हैं जिनका सेटअप भी बिल्कुल अलग तरह का है। मुझे लगता है कि दोनों (धोनी और रोहित) का कप्तानी करने का अलग-अलग तरीका है पर दोनों अपनी टीम के लिए रिजलट लेकर आते हैं।

धोनी और रोहित की सफल आईपीएल कप्तानी

बात करें आईपीएल की तो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम और मुंबई इंडियंस की टीम ने धोनी और रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच-पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। हालांकि, अब न तो रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान है और न ही एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के। अब मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या संभालते हैं तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ करते हैं।

Gautam Gambhir का 15 सालों का इंतजार होगा खत्म! हेड कोच को एशिया कप 2012 में मिला था कभी न भूलने वाला जख्म

Ross Taylor Exclusive: कोहली-स्मिथ-रूट-विलियमसन के बाद कौन होंगे अगले FAB-4? रॉस टेलर ने जवाब देकर जीता दिल

Shreyas Gopal Interview: कोहली-डिविलियर्स-स्टोइनिस को आउट कर हैट्रिक लेने वाले श्रेयस गोपाल ने SPORTS YAARI पर खोले बड़े राज

Follow Us Google News