टीम इंडिया से बाहर चल रही शमी-मुकेश-आकाशदीप की तिकड़ी ने दिखाया दम, 63 रनों पर जम्मू-कश्मीर को किया ढेर

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर के बैटर्स ने बंगाल की इस तिकड़ी (शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप) के आगे आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 63 रन बनाकर ढेर हो गई।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 31 Dec 2025, 03:04 PM
iconUpdated: 31 Dec 2025, 03:20 PM

VHT 2025-26: मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मुकेश कुमार की तिकड़ी ने जम्मू कश्मीर के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा डालीं। विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर के बैटर्स ने बंगाल की इस तिकड़ी के आगे आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 63 रन बनाकर ढेर हो गई।

टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मुकेश और आकाशदीप ने मिलकर विपक्षी टीम के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, तो दो विकेट शमी की झोली में भी आए।

VHT: शमी-आकाशदीप का तूफान

बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कैप्टन के इस निर्णय को टीम के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित करके दिखाया। शमी ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कमरान इकबाल को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद एम अश्विन को आकाशदीप ने भी डक पर चलता किया।

VHT 2025-26: Mohammed Shami-Mukesh Kumar-Akash Deep
VHT 2025-26: Mohammed Shami-Mukesh Kumar-Akash Deep

VHT: मुकेश कुमार ने भी दिखाया जलवा

2 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही जम्मू कश्मीर को शमी ने अपने अगले ओवर में एक और झटका दिया और यावर हसन को 6 रनों के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद तो कश्मीर के बैटर्स के बीच पवेलियन लौटने की होड़ सी चल गई। आकाशदीप और मुकेश के आगे टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 63 रनों पर ढेर हो गई।

शमी-आकाशदीप-मुकेश ने दिखाया दम

शमी ने अपने 6 ओवर के स्कोर पर में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। वहीं, आकाशदीप ने 8.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले, तो मुकेश ने 16 रन देकर चार विकेट झटके। बंगाल ने 64 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिषेक पोरेल ने 26 गेंदों में 30 रन जड़े और वह नाबाद रहे। वहीं, सुदीप कुमार 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे। हालांकि, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 4 रन बनाकर आउट हुए।

Read More: 14 छक्के 9 चौके... सरफराज खान ने साल के आखिरी दिन लूटी महफिल, सिर्फ 56 गेंदों में तूफानी शतक जड़ सिलेक्टर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

क्रिकेट जगत में मातम! साल के अंत में आई रुला देने वाली खबर, कोमा में पहुंचा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का ये 'महानायक'

Vijay Hazare Trophy: जनवरी में सिर्फ विराट कोहली ही नहीं, टीम इंडिया के कुल 9 खिलाड़ी खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी