VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर के बैटर्स ने बंगाल की इस तिकड़ी (शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप) के आगे आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 63 रन बनाकर ढेर हो गई।
टीम इंडिया से बाहर चल रही शमी-मुकेश-आकाशदीप की तिकड़ी ने दिखाया दम, 63 रनों पर जम्मू-कश्मीर को किया ढेर
Table of Contents
VHT 2025-26: मोहम्मद शमी, आकाशदीप और मुकेश कुमार की तिकड़ी ने जम्मू कश्मीर के बैटिंग ऑर्डर की धज्जियां उड़ा डालीं। विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जम्मू कश्मीर के बैटर्स ने बंगाल की इस तिकड़ी के आगे आसानी से घुटने टेक दिए और पूरी टीम सिर्फ 63 रन बनाकर ढेर हो गई।
टीम के सिर्फ दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर सके। मुकेश और आकाशदीप ने मिलकर विपक्षी टीम के आठ बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई, तो दो विकेट शमी की झोली में भी आए।
VHT: शमी-आकाशदीप का तूफान
बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और कैप्टन के इस निर्णय को टीम के गेंदबाजों ने एकदम सही साबित करके दिखाया। शमी ने मैच की दूसरी ही गेंद पर कमरान इकबाल को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद एम अश्विन को आकाशदीप ने भी डक पर चलता किया।
Bengal's Md Shami, Akash Deep and Mukesh Kumar - they bowl out Jammu & Kashmir for just 63 with Shami taking 2 and Akash Deep, Mukesh taking 4 each. Undoubtedly the best pace attack a domestic team can have?
— Priyam Ghose (@PriyamGhose) December 31, 2025

VHT: मुकेश कुमार ने भी दिखाया जलवा
2 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवाकर मुश्किल में दिख रही जम्मू कश्मीर को शमी ने अपने अगले ओवर में एक और झटका दिया और यावर हसन को 6 रनों के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद तो कश्मीर के बैटर्स के बीच पवेलियन लौटने की होड़ सी चल गई। आकाशदीप और मुकेश के आगे टीम का बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और देखते ही देखते पूरी टीम सिर्फ 63 रनों पर ढेर हो गई।
🔥 FAST-BOWLING CARNAGE! 🔥
— SK hossain (@HossainAza71549) December 31, 2025
Mohammed Shami, Akash Deep & Mukesh Kumar destroy Jammu & Kashmir as they are bowled out for 63 💥
📊 Bowling stats:
• Mohammed Shami: 6–2–14–2
• Akash Deep: 8.4–1–32–4
• Mukesh Kumar: 6–0–16–4
Pure domination with the new ball! #VijayHazareTrophy pic.twitter.com/h3TRbEpaAs
शमी-आकाशदीप-मुकेश ने दिखाया दम
शमी ने अपने 6 ओवर के स्कोर पर में सिर्फ 14 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। वहीं, आकाशदीप ने 8.4 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट अपनी झोली में डाले, तो मुकेश ने 16 रन देकर चार विकेट झटके। बंगाल ने 64 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 9.3 ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। अभिषेक पोरेल ने 26 गेंदों में 30 रन जड़े और वह नाबाद रहे। वहीं, सुदीप कुमार 25 रन बनाकर नॉटआउट रहे। हालांकि, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 4 रन बनाकर आउट हुए।