VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पंजाब ने मुंबई जैसी टीम को 1 रन से हरा दिया। मुंबई, जो घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मानी जाती है, छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए बुरी तरह ढह गई और जीत के करीब पहुंचकर भी मैच गंवा बैठी।
VHT 2025-26: सरफराज खान की तूफानी पारी गई बेकार, अय्यर-सूर्या भी नहीं बचा पाए मुंबई की लाज; 1 रन से जीता पंजाब
Table of Contents
VHT 2025-26: जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में क्रिकेट फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पंजाब ने मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराकर सबको चौंका दिया।
मुंबई, जो घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मानी जाती है, छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए बुरी तरह ढह गई और जीत के करीब पहुंचकर भी मैच गंवा बैठी। पंजाब ने इस मैच को सिर्फ 1 रन से जीता। इस दौरान मुंबई की ओर से तूफानी फिफ्टी लगाने वाले सरफराज खान का अर्द्धशतक भी बेकार हो गया।
VHT में दिखा बड़ा उलटफेर
सरफराज खान ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। वहीं, श्रेयस अय्यर, सूर्युमार यादव और शिवम दुबे मिलकर भी टीम की हार को नहीं टाल सके। गेंदबाजी में पंजाब की ओर से गुरनूर बराड़ और मयंक मारकंडे ने कहर बरपाते हुए चार-चार विकेट चटकाए।

VHT: सरफराज खान का अर्द्धशतक हुआ बेकार
217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुशीर खान 22 गेंदों में 21 रन बनाने के बाद गुरनूर बराड़ का शिकार बने। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी भी 23 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। सरफराज ने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला।
100*(47), 52*(40), 64(25), 73(22) in Syed Mushtaq Ali Trophy.
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 8, 2026
55(49), 157(75), 62(20) in Vijay Hazare Trophy.
Sarfaraz Khan is ruling Domestic Cricket - CSK got him for 75 Lakhs 💛 pic.twitter.com/FDRfdeGjSj
VHT: पंजाब के गेंदबाजों ने नहीं मानी हार
इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी 45 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। मुंबई ने एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे और वह जीत से सिर्फ 25 रन दूर थी लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और मुंबई के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 24 रन के अंदर गिरा दिए। इस दौरान गुरनूर बरार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। मयंक मार्कंडे ने भी 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, हरप्रीत बरार और हरनूर सिंह को 1-1 सफलता मिली।
Read More: कब और कहां खेला जाएगा WPL 2026 का पहला मैच?