VHT 2025-26: सरफराज खान की तूफानी पारी गई बेकार, अय्यर-सूर्या भी नहीं बचा पाए मुंबई की लाज; 1 रन से जीता पंजाब

VHT 2025-26: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब पंजाब ने मुंबई जैसी टीम को 1 रन से हरा दिया। मुंबई, जो घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मानी जाती है, छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए बुरी तरह ढह गई और जीत के करीब पहुंचकर भी मैच गंवा बैठी।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 08 Jan 2026, 05:23 PM
iconUpdated: 08 Jan 2026, 11:34 PM

VHT 2025-26: जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में क्रिकेट फैंस को एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला। पंजाब ने मुंबई जैसी मजबूत टीम को हराकर सबको चौंका दिया।

मुंबई, जो घरेलू क्रिकेट की दिग्गज टीम मानी जाती है, छोटे से टारगेट का पीछा करते हुए बुरी तरह ढह गई और जीत के करीब पहुंचकर भी मैच गंवा बैठी। पंजाब ने इस मैच को सिर्फ 1 रन से जीता। इस दौरान मुंबई की ओर से तूफानी फिफ्टी लगाने वाले सरफराज खान का अर्द्धशतक भी बेकार हो गया।

VHT में दिखा बड़ा उलटफेर

सरफराज खान ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया, लेकिन वह टीम की नैया को पार नहीं लगा सके। वहीं, श्रेयस अय्यर, सूर्युमार यादव और शिवम दुबे मिलकर भी टीम की हार को नहीं टाल सके। गेंदबाजी में पंजाब की ओर से गुरनूर बराड़ और मयंक मारकंडे ने कहर बरपाते हुए चार-चार विकेट चटकाए।

VHT 2025-26, Punjab beats Mumbai by 1 run
VHT 2025-26, Punjab beats Mumbai by 1 run

VHT: सरफराज खान का अर्द्धशतक हुआ बेकार

217 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुशीर खान 22 गेंदों में 21 रन बनाने के बाद गुरनूर बराड़ का शिकार बने। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी भी 23 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, नंबर तीन पर उतरे सरफराज खान ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। सरफराज ने सिर्फ 15 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टूर्नामेंट में सबसे तेज फिफ्टी जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला।

VHT: पंजाब के गेंदबाजों ने नहीं मानी हार

इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी 45 रन की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। मुंबई ने एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 191 रन बना लिए थे और वह जीत से सिर्फ 25 रन दूर थी लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और मुंबई के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 24 रन के अंदर गिरा दिए। इस दौरान गुरनूर बरार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। मयंक मार्कंडे ने भी 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। वहीं, हरप्रीत बरार और हरनूर सिंह को 1-1 सफलता मिली।

Read More: कब और कहां खेला जाएगा WPL 2026 का पहला मैच?

Virat Kohli: न्यूजीलैंड को रौंदने के लिए विराट कोहली ने कसी कमर, प्रैक्टिस मैच में जमकर बहाया पसीना; VIDEO

Hardik Pandya: 9 छक्के 19 गेंद... विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या के बल्ले ने उगली आग 250 के स्ट्राइक रेट से जड़ी फिफ्टी