ILT20 2025-26 के फाइनल में नसीम शाह और कायरन पोलार्ड के बीच मैदान पर तीखी नोंकझोंक देखने को मिली, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
VIDEO: फाइनल में नसीम शाह और कायरन पोलार्ड के बीच हुई भिड़ंत, मैदान पर जमकर हुआ बवाल
Table of Contents
Clash between Kieron Pollard and Naseem Shah during ILT20 Final: इंटरनेशनल लीग टी20 2025-26 का फाइनल रोमांच के साथ-साथ विवाद के चलते भी चर्चा में रहा। 4 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स आमने-सामने थे। मुकाबले के बीच मैदान पर ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने फैंस को चौंका दिया।
फाइनल जैसे बड़े मंच पर तेज गेंदबाज नसीम शाह और दिग्गज ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेशनल लीग टी20 के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर होते ही वायरल हो गया।
ILT20 Final: 11वें ओवर में भड़का मामला
एमआई एमिरेट्स की पारी के 11वें ओवर में नसीम शाह गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की आखिरी गेंद गुड लेंथ पर थी, जिसे पोलार्ड ने लेग साइड में खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर पैड पर जा लगी। इसके बाद नसीम ने पोलार्ड की ओर घूरकर देखा, जिस पर पोलार्ड भी उनके पास पहुंचे। दोनों के बीच बहस बढ़ती देख अंपायरों को हस्तक्षेप करना पड़ा और खिलाड़ियों को अलग किया गया।
Sparks fly in the middle! 🧨
— International League T20 (@ILT20Official) January 4, 2026
The Final brings out many emotions, catching Naseem Shah & Kieron Pollard in the middle of it. ⚔️#Final #DVvMIE #DPWorldILT20 #WhereTheWorldPlays #AllInForCricket pic.twitter.com/PGUsSl3PaT
ILT20 Final: फाइनल में कैसा रहा दोनों का प्रदर्शन
प्रदर्शन की बात करें तो पोलार्ड 28 गेंदों में दो चौकों की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नसीम शाह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके। उन्होंने पोलार्ड के अलावा आंद्रे फ्लेचर और टॉम बैंटन को भी पवेलियन भेजा और वाइपर्स की जीत में अहम भूमिका निभाई।

ILT20 Final: मैच के बाद नसीम शाह का बयान
मैच जीतने के बाद नसीम शाह ने कहा कि फाइनल में दबाव अलग स्तर का होता है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में टीम ने मिलकर योगदान दिया। मैनेजमेंट ने संसाधनों का सही इस्तेमाल किया और सभी खिलाड़ियों ने 100 फीसदी दिया। नतीजतन, डेजर्ट वाइपर्स ने एमआई एमिरेट्स को 46 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया।
Read More: खतरे में सचिन तेंदुलकर का टेस्ट रिकॉर्ड, जो रूट सिर्फ इतने रन पीछे; टूटने वाला है 15921 का पर्वत
KKR को मिला मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट? इस गेंदबाज को लेकर हुई चर्चा; आप भी जान लीजिए नाम