Venkatesh Prasad: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को KSCA का नया अध्यक्ष चुना गया, जहां उन्होंने KN शांत कुमार को हराकर बड़ी जीत हासिल की।
वेंकटेश प्रसाद बने KSCA के नए प्रेसिडेंट, चिन्नास्वामी में आईपीएल की वापसी को लेकर किया बड़ा दावा
Venkatesh Prasad as KSCA president: कर्नाटक क्रिकेट में नई शुरुआत की दस्तक हो चुकी है। भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद को कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) का नया अध्यक्ष चुन लिया गया है। 7 दिसंबर को हुए चुनाव में प्रसाद ने अपने प्रतिद्वंद्वी KN शांत कुमार को कड़ी टक्कर देते हुए शानदार जीत दर्ज की।
यह जीत सिर्फ एक पद की नहीं, बल्कि कर्नाटक क्रिकेट की दिशा तय करने वाली जीत मानी जा रही है। प्रसाद के आने के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े मैचों की वापसी की उम्मीद फिर मजबूत हो गई है। सचिव पद पर संतोष मेनन और उपाध्यक्ष पद पर सुजीत सोमसुंदर चुने गए, जिससे पूरा पैनल एक अनुभवों से भरी टीम के रूप में सामने आया है।
Venkatesh Prasad बने KSCA के नए अध्यक्ष
चुनाव में वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने कुल 749 वोट हासिल किए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी KN शांत कुमार को 588 वोट मिले। यह जीत प्रसाद के प्रशासनिक अनुभव और क्रिकेट जगत में उनकी मजबूत साख का नतीजा मानी जा रही है।
उनके पैनल को पहले से ही अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे दिग्गजों का समर्थन हासिल था। प्रसाद (Venkatesh Prasad) भी 2010 से 2013 तक KSCA के उपाध्यक्ष रह चुके हैं और भारत के लिए 33 टेस्ट और 161 वनडे खेल चुके हैं, जिससे उनका अनुभव संस्था को नई दिशा देने में अहम साबित हो सकता है।
चिन्नास्वामी में फिर क्रिकेट लौटाने का एजेंडा
अध्यक्ष चुने जाने के बाद प्रसाद (Venkatesh Prasad) और उनकी टीम ने साफ संदेश दिया है क्रिकेट को चिन्नास्वामी स्टेडियम में वापस लाना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसमें IPL मैचों के साथ-साथ टीम इंडिया के मुकाबले भी शामिल हैं। 2025 में IPL फाइनल जीत के बाद हुई भगदड़ की घटना के बाद से स्टेडियम में कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय या IPL मुकाबला आयोजित नहीं हुआ।
डीके शिवकुमार का दौरा और सरकार का समर्थन
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार भी मतदान के दौरान स्टेडियम पहुंचे और उन्होंने नए नेतृत्व को पूरा समर्थन देने की बात कही। उनका बयान यह साफ करता है कि सरकार भी चिन्नास्वामी में मैचों की वापसी को लेकर गंभीर है। शिवकुमार ने कहा, “IPL के मैच चिन्नास्वामी से बाहर नहीं जाने देंगे। यह बेंगलुरु और कर्नाटक की प्रतिष्ठा का सवाल है।”
Read More Here:
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन