Venkatesh Iyer: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर दिया है।
'KKR नहीं, तो...' IPL 2026 ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर का बड़ा बयान, CSK और एमएस धोनी पर कही दिल की बात
Venkatesh Iyer Sets Clear IPL 2026 Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के उभरते स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2026 सीजन के लिए रिलीज कर दिया। अब आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले उन्होंने अपना रुख साफ कर दिया है.
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) आईपीएल 2021 में सिर्फ 20 लाख रुपये के बेस प्राइस पर केकेआर से जुड़े थे और तभी से टीम के अहम खिलाड़ी बन गए थे। आईपीएल 2024 तक पहुंचते-पहुंचते उनका वेतन 23.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो इस बात का सबूत है कि फ्रेंचाइजी ने उन पर कितना भरोसा जताया।
KKR को लेकर अय्यर का बयान
क्रिकट्रैकर से बातचीत में वेंकटेश अय्यर ने कहा कि आईपीएल में खेलना ही किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी उपलब्धि है, लेकिन अगर दिल की बात करें, तो वे दोबारा केकेआर के लिए ही खेलना चाहेंगे। वेंकटेश अय्यर ने कहा, "हम जैसे खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में मौका मिलना ही बड़ी बात है। मैं किसी भी टीम से खेलूं, अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा। लेकिन अगर दिल से पूछूं, तो मैं केकेआर के लिए ही खेलना चाहूंगा। मैंने उनके साथ एक चैम्पियनशिप जीती है और उस विरासत को आगे बढ़ाना चाहता हूं। अगर केकेआर नहीं, तो फिर कोई भी टीम ठीक है।"

सीएसके और धोनी पर वेंकटेश अय्यर का बयान
वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने सीएसके की ओर से दिलचस्पी दिखाए जाने की खबरों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो एमएस धोनी और संजू सैमसन जैसे दिग्गजों के साथ खेलने के अवसर को खुशी-खुशी अपनाएंगे। वेंकटेश ने अपनी नई टीम को आश्वासन दिया कि वो सिर्फ बल्लेबाजी-गेंदबाजी ही नहीं, बल्कि नेतृत्व और कप्तान को सलाह देने के मामले में भी अपना 100% योगदान देंगे।
Venkatesh Iyer की आईपीएल सैलरी
- आईपीएल 2021: 20 लाख रुपये
- आईपीएल 2022: 8 करोड़ रुपये
- आईपीएल 2023: 8 करोड़ रुपये
- आईपीएल 2024: 8 करोड़ रुपये
- आईपीएल 2025: 23.75 करोड़ रुपये
Read More Here:
IPL 2026 मिनी ऑक्शन अबू धाबी में, देखें हर फ्रेंचाइजी का बचा हुआ पर्स, स्लॉट और पूरी डिटेल
IPL 2026 के लिए टीमों ने खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें सभी फ्रेंचाइजियों की फुल रिटेंशन लिस्ट