Venkatesh Iyer: आईपीएल 2026 की नीलामी में वेंकटेश अय्यर को डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ में खरीद कर अपने टीम में शामिल किया है।
Venkatesh Iyer के लिए जमकर लड़ी केकेआर, लेकिन RCB ने मार ली बाजी; 7 करोड़ में डिफेंडिंग चैंपियन के साथ खेलते दिखेंगे अय्यर
Venkatesh Iyer sold to RCB: भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की नीलामी इस समय अबुधाबी में चल रही है, जहां नीलामी के शुरुआती दौर में ही कैमरून ग्रीन ने इतिहास रच दिया। इसके बाद सभी की निगाहें स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर टिक गईं, जिनके लिए टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला।
वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच तीखी बिडिंग वॉर देखने को मिली। हालांकि, आखिरी दौर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाथ पीछे खींच लिए, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये की बड़ी रकम खर्च कर इस खिलाड़ी को अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया।
Venkatesh Iyer को आरसीबी ने खरीदा
इस नीलामी में डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शुरुआत से ही वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) में गहरी रुचि दिखाई। उन्हें खरीदने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच लंबे समय तक जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला। हालांकि, अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पीछे हटने का फैसला किया और इसी का फायदा उठाते हुए RCB ने वेंकटेश अय्यर पर बाज़ी मार ली। अब वेंकटेश अय्यर इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मिडिल ऑर्डर की अहम जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे।

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ रहा था सफर
पिछले मेगा ऑक्शन में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेंकटेश अय्यर में दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन उस समय कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारी रकम खर्च करते हुए उन्हें अपने स्क्वाड में शामिल कर लिया था। केकेआर ने वेंकटेश अय्यर के लिए तब 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए थे।
कैसा रहा है Venkatesh Iyer का प्रदर्शन
अगर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के IPL करियर के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक 61 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत लगभग 30 का रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 137 के करीब है। उन्होंने IPL में अब तक 12 अर्धशतक और एक शतक भी जड़ा है।
श्रीलंका को वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान ने किया बड़ा घोटाला! भ्रष्टाचार के मामले में होंगे गिरफ्तार?