एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बीच अचानक भारतीय बल्लेबाज का संन्यास, देश के लिए खेले 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच

Indian Cricket Team: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के बीच अचानक भारतीय बल्लेबाज ने संन्यास का एलान कर सभी को हैरान कर दिया।

iconPublished: 25 Jul 2025, 05:10 PM
iconUpdated: 25 Jul 2025, 11:34 PM

Indian Cricket Team Batter Announces Retirement: इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में जारी है। इसी बीच भारत की महिला टीम की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति (Veda Krishnamurthy) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया।

भारत के लिए 100 से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुकीं वेदा कृष्णमूर्ति ने शुक्रवार (25 जुलाई) को सोशल मीडिया के जरिए रिटायरमेंट का एलान किया। वेदा ने कहा कि वह खेलने को अलविदा कह रही हैं, लेकिन क्रिकेट को नहीं।

रिटायरमेंट पर वेदा कृष्णमूर्ति का पोस्ट

इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए वेदा कृष्णमूर्ति ने लिखा, "छोटे टाउन की लड़की बड़े सपनों के साथ। कादुर की शांत गलियों से लेकर गर्व के साथ भारत की जर्सी पहनने तक। इस खेल ने मुझे, खुशी, दर्द, उद्देश्य और परिवार सबकुछ दिया। आज मैं खेलने को अलविदा कह रही हूं, लेकिन क्रिकेट को नहीं।"

वेदा ने आगे लिखा, "मेरे परिवार, साथी खिलाड़ियों, कोच, दोस्त और सीन के पीछे रहने वाले सभी समर्थकों का शुक्रिया। और फैंस के लिए, आपका प्यार दूर से भी उससे कहीं ज्यादा मायने रखता है जितना आप कभी जान पाएंगे। मैं उस खेल को कुछ वापस देने के लिए तैयार हूं जिसने मुझे जिंदगी दी। मैंने हर कदम अपने दिल में आग और गर्व के साथ खेला है। हमेशा टीम के लिए। हमेशा भारत के लिए।"

वेदा कृष्णमूर्ति का अंतर्राष्ट्रीय करियर

गौरतलब है कि वेदा कृष्णमूर्ति ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 48 वनडे और 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले। वनडे की 41 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 25.90 की औसत से 829 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 63 पारियों में वेदा ने 18.61 की औसत से 875 रन स्कोर किए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल रहे।

Read more: Yasha Dayal: पहले शादी और अब क्रिकेट का झांसा देकर रेप करते थे यश दयाल! POCSO एक्‍ट के तहज दर्ज हुई FIR

Ishan Kishan ने BCCI को किया मना! ऐसी भी क्या मजबूरी जो ईशान ने ऋषभ पंत की जगह लेने से किया इनकार?

जिस शख्स की BCCI और गौतम गंभीर ने नहीं की कदर, उसे मिला हेड कोच बनने का मौका

'चोट का फायदा...', हिल गया अंग्रेजों का दिमाग, ऋषभ पंत पर लगाया घटिया आरोप; सुन खौला भारतीयों का खून

Follow Us Google News