Varun Chakravarthy लेंगे पाकिस्तान से बदला, 2021 में जो काम रह गया अधूरा; एशिया कप 2025 में होगा पूरा!

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबले में दुबई की स्पिनिंग पिच पर वरुण चक्रवर्ती टीम इंडिया के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में जो काम अधुरा रह गया था वे इस एशिया कप में पूरा करना चाहेंगे।

iconPublished: 14 Sep 2025, 06:15 PM
iconUpdated: 14 Sep 2025, 06:23 PM

Varun Chakravarthy Revenge: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें इस हाई-वोल्टेज क्लैश के लिए जमकर तैयारी कर रही हैं। मुकाबले से पहले दोनों देशों के तनाव की वजह से विवाद भी खड़े हुए और यहां तक कि मैच को रद्द करने की मांग तक उठी थी।

अब सबकी निगाहें मैदान पर होंगी, जहां टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। इस पिच पर स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं। उनसे उम्मीद रहेगी कि वे पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

Varun Chakravarthy लेना चाहेंगे बदला

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्वकप 2021 में पहली बार खेलने का मौका मिला था, लेकिन उस टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। इसके बाद लंबे समय तक उन्हें टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी। माना जाता है कि पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले के बाद ही उनके करियर की दिशा बदल गई थी।

Varun Chakravarthy became the second-oldest debutant for India in ODIs, India vs England, 2nd ODI, Cuttack, February 9, 2025

हालांकि अब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) शानदार फॉर्म में हैं। दुबई की पिच पर उन्होंने हाल ही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है और यही वजह है कि एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वे बदला लेने की कोशिश करेंगे। इस मैदान पर उनकी वापसी के बाद का रिकॉर्ड अच्छा रहा है और मौजूदा फॉर्म भी उनके हक में है।

Suryakumar Yadav congratulates Varun Chakravarthy on a wicket, India vs England, 5th T20I, Wankhede Stadium, Mumbai, February 2, 2025

दुबई में रिकॉर्ड है अच्छा

वापसी के बाद वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान इस मैदान पर खेलने का मौका मिला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मुकाबलों में कुल 9 विकेट अपने नाम किए थे, जिसमें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ उनका शानदार 5 विकेट हॉल भी शामिल है। यही वजह है कि दुबई का यह मैदान उन्हें रास आता है। स्पिनिंग पिच पर वरुण चक्रवर्ती बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भारत को बड़ा फायदा दिला सकते हैं।

Read more: Shubman Gill Injury: कितनी गंभीर है शुभमन गिल की चोट? पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में होंगे टीम इंडिया का हिस्सा!

‘क्रिकेटरों के ऊपर इल्जाम...’, भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले केएल राहुल से ससुर सुनील शेट्टी ने दिया बड़ा बयान

Follow Us Google News