‘ट्रॉफी ले जा सकती है लेकिन...’ एशिया कप ट्रॉफी के विवाद को लेकर वरुण चक्रवर्ती तोड़ी चुप्पी

Varun Chakravarthy: भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एशिया कप ट्रॉफी विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि “ट्रॉफी कोई भी ले जाए, लेकिन हम ही असली चैंपियन हैं।”

iconPublished: 17 Oct 2025, 12:20 AM
iconUpdated: 17 Oct 2025, 12:55 AM

Varun Chakravarthy on trophy contoversy: टीम इंडिया के एशिया कप जीतने के कई हफ्तों बाद भी ट्रॉफी विवाद शांत नहीं हुआ है। पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में धमाकेदार जीत के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी हाथ में नहीं दी गई थी। इस पर अब स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और साफ शब्दों में कहा है कि “ट्रॉफी भले ले जाएं, लेकिन जीत हमारी ही है।”

दरअसल, एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था। लेकिन पोस्ट-मैच सेरेमनी में टीम इंडिया को ट्रॉफी नहीं दी गई। खबरों के मुताबिक, भारतीय खिलाड़ियों ने पीसीबी और एसीसी चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नकवी ने सोशल मीडिया पर कहा था कि टीम चाहे तो ट्रॉफी दुबई के एसीसी ऑफिस से जाकर ले सकती है।

Varun Chakravarthy ने ट्रॉफी को लेकर कहा बड़ा बयान

एक शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में बातचीत के दौरान वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, “मुझे पहले से यकीन था कि हम एशिया कप के सारे मैच जीतेंगे। हम दुनिया की नंबर वन टीम हैं। कप कोई भी ले जाए, लेकिन चैंपियन तो हम ही हैं।” वरुण के इस बयान ने फैंस का दिल जीत लिया।

Varun Chakravarthy in action, India vs Sri Lanka, Men's T20 Asia Cup, Dubai, September 26, 2025

मोहसिन नकवी को BCCI ने भी सुनाई खरी-खोटी

बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने एसीसी मीटिंग में मोहसिन नकवी से इस पर सवाल पूछे थे। नकवी इस बात पर अड़े रहे कि ट्रॉफी उन्हें ही देनी थी। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए कहा था कि, “अगर टीम इंडिया चाहती है तो वह एसीसी ऑफिस, दुबई से ट्रॉफी कलेक्ट कर सकती है।”

Varun Chakravarthy broke a rampaging opening stand, India vs Pakistan, Asia Cup final, Dubai, September 28, 2025

वरुण ने बताए अपने सबसे मुश्किल बल्लेबाज

इसी बातचीत में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने अपने करियर के सबसे मुश्किल बल्लेबाज़ों के नाम भी बताए। उन्होंने कहा, “क्रिस गेल, विराट कोहली और हाल ही में अभिषेक शर्मा सबसे कठिन बल्लेबाज़ रहे हैं। अभिषेक तो नेट्स में भी हमें बख्शते नहीं हैं। लेकिन उम्मीद है वो ऐसे ही भारत के लिए खेलते रहें — बस SRH के खिलाफ थोड़ा रुक जाएं।”

Read More: Team India: थक के चूर हुए इंडियन प्लेयर, फ्लाइट 4 घंटे लेट; ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद क्या है टीम इंडिया का प्लान?

Rohit Sharma के लिए बेहद खास होगा पर्थ का वनडे मैच, एक साथ बना डालेंगे कई कीर्तिमान

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर विराट कोहली ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, क्या लिखा; आपने देखा क्या?