Varun Chakravarthy, Asia Cup 2025: पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराने के बाद से वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसका कैप्शन और फोटो दोनों तेजी से वायरल हो रहा है।
अक्खी दुनिया एक तरफ, मेरा INDIA एक तरफ... पाकिस्तान को फाइनल में रौंदने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कप के साथ शेयर की फोटो

Table of Contents
Varun Chakravarthy, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए फाइनल मुकाबला भी 5 विकेट से अपने नाम कर लिया। वहीं भारत ने जीत के बाद से मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
हालांकि, पोस्ट मैच सेरेमनी में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जीत का सेलिब्रेशन पूरे दिल से किया। पाकिस्तान को फाइनल में 5 विकेट से हराने के बाद से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसका कैप्शन और फोटो दोनों तेजी से वायरल हो रहा है।
Varun Chakravarthy ने छिड़का नमक
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीत लिया, लेकिन इस दौरान उसने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी लेकर चले गए। इस दौरान टीम इंडिया के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कप से साथ अपनी फोटो शेयर की है। इस दौरान उन्होंने अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ… कहकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।
View this post on Instagram
वरुण चक्रवर्ती ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब
भारत को एशिया कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर 7 तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें वो अपने कप के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन लिखा है, “अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ”। ये लाइन वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ का मशहूर डायलॉग है।

भारत-पाक मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो पाकिस्तान ने इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों से धमाकेदार शुरुआत की। फखर जमां और साहिबजादा फरहान ने पाकिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। 58 गेंद पर दोनों ने 84 रनों की साझेदारी बनाई। 13वें ओवर में टीम का स्कोर 113 रन पर तीन विकेट था। वहां से पारी 146 रनों पर सिमट गई। फिर 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद भारत ने मैच को अपने नाम कर लिया।
Read More: VIDEO: भारत की जीत पर इरफान पठान ने लगाए ऐसे लटके-झटके, पाकिस्तानियों को लग रही होगी मिर्ची!