‘बल्लेबाजी पर ध्यान...’ वनडे टीम में जगह को लेकर वरुण चक्रवर्ती ने साझा की गौतम गंभीर से बातचीत, जानिए क्या कहा

वरुण चक्रवर्ती ने वनडे टीम में जगह बनाने के लिए गौतम गंभीर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि गंभीर ने उन्हें बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कहा था।

iconPublished: 07 Oct 2025, 11:47 PM
iconUpdated: 07 Oct 2025, 11:49 PM

Varun Chakravarthy on his conversation with Gautam Gambhir: टी20 वर्ल्ड में भारत के प्रमुख स्तंभों में से एक वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2025 में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रहस्यमय स्पिनर के रूप में जाने जाने वाले चक्रवर्ती ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लंबे समय तक काम किया है।

दोनों पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाड़ी और कोच के रूप में 2024 आईपीएल विजेता टीम में साथ थे। गंभीर के मार्गदर्शन में चक्रवर्ती एशिया कप में सफल रहे और गेंदबाजी इकाई के प्रमुख विकेट लेने वालों में शामिल रहे। हालांकि, चक्रवर्ती की अंतरराष्ट्रीय करियर की यात्रा अभी तक केवल टी20 में सीमित रही है। वनडे में उन्हें कम मौके मिले हैं।

गौतम गंभीर से बातचीत में क्या कहा Varun Chakravarthy ने

मुंबई में मंगलवार को आयोजित CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान एनडीटीवी से बातचीत में वरुण ने बताया कि गंभीर ने उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में ऊपर बल्लेबाजी करने और लंबे ओवर शेड्यूल में गेंदबाजी करने की सलाह दी है।

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने कहा "संवाद मुख्य रूप से लंबे ओवर फेंकने पर था। टी20 में आप अधिकतम दो ओवर लगातार फेंकते हैं, लेकिन वनडे में आपको पांच से छह ओवर लगातार फेंकने होते हैं। मैंने इस पर काम किया और चैंपियंस ट्रॉफी में सफल रहा।" वरुण ने आगे कहा,"कोच चाहते हैं कि मैं घरेलू सर्किट में थोड़ा ऊपर बल्लेबाजी करूँ और अपने बल्लेबाजी कौशल में सुधार करूँ।"

Varun Chakravarthy 1
Varun Chakravarthy and Gautam Gambhir

टेस्ट क्रिकेट में भी है रुचि

टेस्ट क्रिकेट के संबंध में पूछे जाने पर वरुण (Varun Chakravarthy) ने कहा कि वह तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए तैयार हैं।"यह चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है। मैं हर मैच खेलना चाहूँगा जो भारत खेल रहा है, लेकिन यह चयनकर्ताओं पर है।"

READ MORE HERE:

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले बाबर आजम बने स्पिनर? सीरीज में दे सकते है सबको सरप्राइज

Prithvi Shaw: शतक मारने के बाद पृथ्वी शॉ ने खोया आपा, पूर्व टीम मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े