ICC Ranking: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के बीच एक और अच्छी खबर आई है। टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) अब आईसीसी की ताजा टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए हैं।
ICC रैंकिंग में भारतीय गेंदबाजों का जलवा, वरुण चक्रवर्ती बने दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज, कुलदीप ने लगाई लंबी छलांग

Varun Chakaravarthy Top on ICC T20I bowler Ranking: एशिया कप 2025 में भारतीय स्पिनरों का दबदबा अब इंटरनेशनल लेवल पर भी साफ दिख रहा है। बुधवार, 17 सितंबर को जारी हुई आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में भारत के वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा इतिहास रच दिया।
आपको बात दें कि 34 वर्षीय वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) अब दुनिया के नंबर-1 टी20 गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, टीम इंडिया के एक और स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने भी शानदार छलांग लगाते हुए टॉप-25 में अपनी जगह पक्की कर ली है।
Varun Chakaravarthy का जलवा
एशिया कप 2025 में वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने अपनी सटीक और कसी हुई गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। यूएई के खिलाफ उन्होंने सिर्फ दो ओवर फेंके और मात्र 4 रन देकर एक विकेट झटका और पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने एक विकेट हासिल किया। इन प्रदर्शनों की बदौलत वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने तीन पायदान की छलांग लगाई और 733 अंकों के साथ नंबर-1 नंबर पर कब्जा जमाया। ये उनके करियर की अब तक की बेस्ट रेटिंग है। उन्होंने न्यूजीलैंड के जैकब डफी को पीछे छोड़ा, जो अब दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
🚨 VARUN CHAKRAVARTHY - THE NEW NO.1 RANKED T20I BOWLER. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 17, 2025
- The magic of Varun CV. 🇮🇳🔥 pic.twitter.com/KBMIIkC5Qo
कुलदीप यादव की बड़ी छलांग
भारत के ही कुलदीप यादव ने भी एशिया कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। कुलदीप 16 स्थान ऊपर चढ़कर अब 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं। यूएई के खिलाफ उन्होंने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जबकि पाकिस्तान के खिलाफ 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। दोनों ही मुकाबलों में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। उनकी यह लय भारत के लिए आने वाले मुकाबलों में भी बड़ी ताकत साबित हो सकती है।

टॉप-5 टी-20 गेंदबाज (आईसीसी रैंकिंग)
- वरुण चक्रवर्ती (भारत): 733 अंक
- जैकब डफी (न्यूजीलैंड): 717 अंक
- अकील हुसैन (वेस्टइंडीज): 707 अंक
- एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया): 700 अंक
- आदिल रशीद (इंग्लैंड): 696 अंक
Read More Here:
‘नो हैंडशेक’ विवाद के बीच PCB चीफ ने उठाया बड़ा कदम! अपने ही अफसर पर कार्रवाई कर ड्यूटी से हटाया