Varun Chakaravarthy: भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। हालांकि, टीम इंडिया को ट्रॉफी के बिना ही जश्न मनाना पड़ा। इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था।
Asia Cup 2025 का खिताब जीतने के बाद बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन का आइडिया किसका? स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने खोला राज

Varun Chakaravarthy Reveal Asia Cup Trophy Celebration: 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम किया। हालांकि मैच के बाद टीम इंडिया का जश्न इतिहास में दर्ज हो गया, क्योंकि शायद पहली बार किसी विजेता टीम ने बिना ट्रॉफी और मेडल्स के ही जीत का सेलिब्रेशन किया।
आपको बता दें कि एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का तीन बार आमना-सामना हुआ और तीनों ही बार टीम इंडिया विजयी रही।
बिना ट्रॉफी के सेलिब्रेशन का आइडिया किसका?
इस अनोखे जश्न के पीछे का राज अब सामने आ चुका है। स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने हाल ही में आयोजित सीएट अवॉर्ड्स में बताया कि ये आइडिया किसी सीनियर खिलाड़ी का नहीं, बल्कि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का था। वरुण ने मुस्कुराते हुए कहा, "हम सब ट्रॉफी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जैसा कि सब जानते हैं, वह आई ही नहीं। मैं वहां खड़ा था, ये सोच रहा था कि कब कप दिखेगा, लेकिन मेरे पास जो इकलौता कप था, वो कॉफी कप था।"

सूर्यकुमार ने उठाई काल्पनिक ट्रॉफी
दरअसल, भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) से यह अनुरोध किया था कि ट्रॉफी उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की बजाय किसी अन्य अधिकारी से दी जाए। जब ये प्रस्ताव ठुकरा दिया गया, तो अधिकारी ट्रॉफी लेकर मंच से चले गए। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने निराशा को जश्न में बदल दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंच पर खड़े होकर काल्पनिक ट्रॉफी को उठाने का प्रतीकात्मक अंदाज अपनाया, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा के मशहूर सेलिब्रेशन की याद दिला दी।
एशिया कप 2025 में IND vs PAK परिणाम
एशिया कप 2025 में भारत का जलवा देखने लायक था। टीम इंडिया ने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा और लगातार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम किया। भारत ने कुल सात मैच खेले और सभी में जीत हासिल की। सबसे खास बात ये रही कि टीम ने पाकिस्तान को तीन बार हराया। ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया, फिर सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से मात दी और फाइनल में 5 विकेट से शिकस्त देकर ट्रॉफी जीत ली।