Varun Chakaravarthy T20 Captain: वरुण चक्रवर्ती को टी20 का कप्तान बना दिया गया है। लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें यह इनाम मिला।
Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती बने टी20 कप्तान, इस सीरीज में संभालेंगे कमान
Varun Chakaravarthy T20 Captain: इन दिनों भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलने वाले स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) के टी20 कप्तान बनने की खबर सामने आई है। तो आइए जानते हैं कि चक्रवर्ती के टी20 कप्तान बनने का पूरा माजरा क्या है।
तो आपको बता दें कि भारतीय स्पिनर को टी20 फॉर्मेट में खेली जाने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए तमिलनाडु की कप्तान बनाया गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। तमिलनाडु की टीम पहला मुकाबला राजस्थान के खिलाफ खेलेगी।

16 सदस्यीय टीम का हुआ एलान (Varun Chakaravarthy)
टी20 टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु की तरफ से 16 सदस्यीय का एलान कर दिया गया है। चक्रवर्ती को कप्तान बनाए जाने के साथ-साथ नारायण जगदीसन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
वरुण चक्रवर्ती भारत की टी20 टीम के मुख्य सदस्य (Varun Chakaravarthy)
मौजूदा वक्त में वरुण चक्रवर्ती टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के मुख्य सदस्यों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने मेन इन ब्लू के लिए कुछ वनडे भी खेले हैं। 2021 में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले चक्रवर्ती काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे। फिर गौतम गंभीर के कोच बनते ही उनकी टीम में वापसी हुई।
वरुण चक्रवर्ती का अंतर्राष्ट्रीय करियर (Varun Chakaravarthy)
अब तक वरुण चक्रवर्ती ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 4 वनडे और 29 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं। वनडे की 4 पारियों में उन्होंने 10 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल की 27 पारियों में गेंदबाजी करते हुए वरुण ने 15.68 की औसत से 45 विकेट अपने खाते में डाले, जिसमें बेस्ट 5/17 का रहा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए तमिलनाडु की टीम
वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), नारायण जगदीसन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तुषार रहेजा (विकेटकीपर), वीपी अमित सात्विक, एम शाहरुख खान, आंद्रे सिद्दार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुरजापनीत सिंह, ए एसाक्कीमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन, एस रितिक ईश्वरन (विकेटकीपर)।
Read more: Kuldeep Yadav: कुलदीप यादव ने BCCI से शादी के लिए मांगी छुट्टी, जानिए किस तारीख को रचाएंगे 'ब्याह'?