धोनी-कोहली के बीच वायरल तस्वीर से लेकर चोट और कप्तानी तक... वंश बेदी ने SPORTS YAARI को बताया, क्यों नहीं कर पाए IPL डेब्यू

Vansh Bedi Exclusive Interview: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़कर सुर्खियों में आए युवा क्रिकेटर वंश बेदी ने स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में अपने करियर के उतार-चढ़ाव को साझा किया।

iconPublished: 24 Aug 2025, 04:02 PM
iconUpdated: 24 Aug 2025, 04:07 PM

Vansh Bedi on MS Dhoni Virat Kohli Viral Photo: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़कर अपनी पहचान बनाने वाले युवा क्रिकेटर वंश बेदी ने हाल ही में अपने करियर और निजी जीवन से जुड़े कई राज खोले हैं। स्पोर्ट्स यारी से खास बातचीत में वंश बेदी ने महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के साथ अपनी वायरल तस्वीर से लेकर, आईपीएल में डेब्यू न कर पाने की किस्सा साझा की है।

बता दें कि वंश बेदी (Vansh Bedi) को दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में कप्तानी करने का भी मौका मिला। उन्होंने बताया कि आईपीएल में सीएसके से जुड़ना उनके जीवन का सबसे बड़ा और भावुक पल था। वह अपनी खुशी शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे थे और कुछ देर के लिए सुन्न हो गए थे। उन्हें एहसास हुआ कि अब वह एक आईपीएल फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं।

धोनी-कोहली के बीच वायरल तस्वीर के पीछे की कहानी

इंटरव्यू में वंश बेदी (Vansh Bedi) ने उस यादगार पल का भी जिक्र किया जब आरसीबी और सीएसके के बीच मैच से पहले एमएस धोनी और विराट कोहली के साथ उनकी तस्वीर वायरल हुई थी। उस तस्वीर में वंश धोनी और कोहली के साथ हंसते हुए नजर आ रहे थे। वंश ने कहा, "विराट भैया मुझसे एक कदम नीचे खड़े थे, तो मैंने उनसे कहा कि ऊपर आ जाओ, हम सब बराबर हैं।"

Vansh Bedi on MS Dhoni Virat Kohli Viral Photo

आईपीएल डेब्यू क्यों नहीं कर पाए Vansh Bedi?

डेब्यू से ठीक पहले वंश बेदी (Vansh Bedi) के साथ बड़ा झटका हुआ। आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले उनका नाम प्लेइंग इलेवन में था, लेकिन प्रैक्टिस के दौरान कैच पकड़ने की कोशिश में वह चोटिल हो गए। उनकी टखने की लिगामेंट (ATFL) पूरी तरह से फट गई और उन्हें डेब्यू का मौका गंवाना पड़ा। उन्होंने कहा, “जब मुझे पता चला कि मैं डेब्यू करने वाला हूं, तब मैं अपने करियर की पीक पर था, लेकिन चोट ने मुझे एकदम लो फेज पर ला दिया।”

वंश ने धोनी-कोहली से क्या सीखा?

इंटरव्यू के दौरान वंश बेदी (Vansh Bedi) ने क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों से मिली सीख भी साझा की। एमएस धोनी ने उन्हें अवसर का इंतजार करने और हमेशा तैयार रहने की सलाह दी। विराट कोहली से उन्होंने अनुशासन और फिटनेस का महत्व सीखा, जबकि ऋषभ पंत ने उन्हें खेल को सरल और मजेदार बनाए रखने का संदेश दिया।

अपने भविष्य की योजनाओं पर वंश बेदी ने साफ कहा कि वह हमेशा सीएसके का हिस्सा बने रहना चाहते हैं। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि एमएस धोनी आईपीएल 2026 में भी मैदान पर नजर आएंगे, क्योंकि टीम के लिए उनका योगदान और सोच बेजोड़ है।

Read More Here:

Cheteshwar Pujara ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक पोस्ट में बयां किया दर्द, बोले- 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान खेलेगा एशिया कप 2025, ACB ने 17 सदस्यीय टीम में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

Dream11, MPL, My11Circle... जैसे बेटिंग ऐप्स पर लगेगा बैन? 'ऑनलाइन गेमिंग बिल' के बारे में जानें सबकुछ

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कितने खेले हैं इंटरनेशनल टूर्नामेंट? एशिया कप 2025 स्क्वॉड अनाउंसमेंट से पहले देखें पूरी लिस्ट

Follow Us Google News