Vansh Bedi: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 के दूसरे सीजन में 'पुरानी दिल्ली 6' ने वंश बेदी को टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वंश ने अपनी कप्तानी को लेकर तैयारी और उत्साह साझा किया है।
'कप्तानी मेरे लिए...', दिल्ली प्रीमियर लीग में कमान संभालने के लिए तैयार वंश बेदी, एमएस धोनी से सीखा गुण

Table of Contents
Vansh Bedi in DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 2 अगस्त से हो चुकी है, जहां इस टूर्नामेंट का दूसरा सीज़न इस वक्त अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीज़न में पुरानी दिल्ली 6 ने वंश बेदी को टीम की कमान सौंपी है और वे इस टूर्नामेंट के लिए तैयारियों में जुटे हुए हैं।
पिछले सीज़न में पुरानी दिल्ली 6 ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था और इस बार वंश बेदी (Vansh Bedi) की कप्तानी में टीम ट्रॉफी के और करीब पहुंचने की कोशिश करेगी। वहीं, इस सीजन की शुरुआत से पहले वंश बेदी ने कप्तानी को लेकर अपनी बात रखी और फ्रेंचाइज़ी का शुक्रिया अदा करते हुए खुद को पूरी तरह तैयार बताया।
कप्तानी को तोहफा मानते है Vansh Bedi
दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने के लिए वंश बेदी (Vansh Bedi) पूरी तरह तैयार हैं, क्योंकि यह पहली बार होगा जब वे इतने बड़े स्तर पर टीम की अगुवाई करेंगे। अपने बयान में उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए एक नया अनुभव और गर्व का पल है। मैं इसे दुनिया की ओर से मिला एक उपहार मानता हूँ। मैंने क्लब क्रिकेट में कई टीमों की कप्तानी की है, लेकिन डीपीएल में 'पुरानी दिल्ली 6' की कप्तानी करना एक अलग ही एहसास है।”
ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेंगे मैदान पर
वंश बेदी (Vansh Bedi) ने आगे बात करते हुए कहा “हमारी मैनेजमेंट ने तैयारी के लिहाज से बहुत अच्छा काम किया है, चाहे वह ग्राउंड्स का इंतजाम हो या खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराना। विजय दहिया सर का धन्यवाद, उन्होंने हर चीज को खिलाड़ियों के लिए बहुत व्यवस्थित कर दिया है।” उन्होंने फिर कहा "हर टीम का अंतिम लक्ष्य ट्रॉफी जीतना होता है और हमारा भी वही लक्ष्य है। हमारा फोकस अच्छा क्रिकेट खेलने पर है और ज़ाहिर है कि जीत हमारी प्राथमिकता है, और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।" आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वंश बेदी चेन्नई सुपर किंग्स के स्क्वाड का हिस्सा थे और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी से अनुभव लिया है।
5 अगस्त से शुरू होगा कैंपेन
पुरानी दिल्ली 6 इस सीजन में अपनी शुरुआत 5 अगस्त को करने वाली है। उनका पहला मुकाबला आउटर दिल्ली वॉरियर्स के खिलाफ होगा। इसके बाद, दूसरा मुकाबला 7 अगस्त को वेस्ट दिल्ली के खिलाफ और तीसरा मुकाबला 8 अगस्त को न्यू दिल्ली टाइगर्स के खिलाफ खेला जाएगा। टीम अपना ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला 27 अगस्त को खेलेगी।
पुराणी दिल्ली 6 का स्क्वाड
वंश बेदी (कप्तान), ऋषभ पंत (मार्की खिलाड़ी), ललित यादव, देव लकड़ा, आयुष सिंह, समर्थ सेठ, आरुष मल्होत्रा, सार्थक पाल, अग्रिम शर्मा, विवेक यादव, युग गुप्ता, उद्दव मोहन, प्रणव पंत, प्रिंस मिश्रा, रुशल सैनी, आर्यन कपूर, प्रदीप पराशर, एकांश डोबाल, आदित्य मल्होत्रा, रजनीश डडार, आशीष चौरसिया, कुश नागपाल, ध्रुव चौहान, गौरव सरोहा।
Read More Here:
IND vs ENG Test मैच में दिखा कॉरपोरेट वालों का दुख, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये मजेदार पोस्टर