IND vs PAK: अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) से बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन वो उन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए।
IND vs PAK: वैभव सूर्यवंशी पाकिस्तान के खिलाफ फिर हुए फ्लॉप, फाइनल में तूफानी शुरुआत के बाद गंवाया विकेट
Vaibhav Suryavanshi vs Pakistan: अंडर-19 एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर दुबई के मैदान पर आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और बोर्ड पर 348 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अपने सबसे चर्चित बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन करोड़ों की आईपीएल बोली लगने के बाद दबाव में दिख रहे वैभव एक बार फिर अहम मौके पर धोखा दे गए।
तूफानी शुरुआत के बाद गंवाया विकेट
लक्ष्य बड़ा था तो वैभव सूर्यवंशी ने शुरुआत भी उसी अंदाज में की। उन्होंने महज 10 गेंदों में 26 रन ठोक दिए, जिसमें तीन कड़क छक्के और एक चौका शामिल था। ऐसा लगा कि आज वैभव बड़ा धमाका करेंगे, लेकिन पांचवें ओवर में पाकिस्तानी गेंदबाज अली रजा की एक शॉर्ट पिच गेंद पर वे लालच में आ गए। पुल करने के चक्कर में गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर हम्जा जहूर के हाथों में समा गई। एक गलत शॉट ने न केवल वैभव की पारी का अंत किया, बल्कि भारत को गहरे संकट में धकेल दिया।
Vaibhav Suryavanshi just following his seniors 💀#INDvsPAK
— Sarcasm (@sarcastic_us) December 21, 2025
pic.twitter.com/Y7BqLmhc6D
पाकिस्तान बनाम वैभव सूर्यवंशी
दिलचस्प बात ये है कि इसी टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ 171 रनों की ऐतिहासिक और विस्फोटक पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने मलेशिया के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनका प्रदर्शन लगातार निराशाजनक रहा। ग्रुप स्टेज में भी वो पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे और फाइनल में भी कहानी कुछ अलग नहीं रही।
अंडर-19 एशिया कप 2025 में Vaibhav Suryavanshi का प्रदर्शन
- भारत बनाम पाकिस्तान: 26 रन (21 दिसंबर 2025)
- भारत बनाम श्रीलंका: 9 रन (19 दिसंबर 2025)
- भारत बनाम मलेशिया: 50 रन (16 दिसंबर 2025)
- भारत बनाम पाकिस्तान: 5 रन (14 दिसंबर 2025)
- भारत बनाम यूएई: 171 रन (12 दिसंबर 2025)
Read More Here:
वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO
Commonwealth Games 2030 की मेजबानी भारत को मिली, अहमदाबाद में होगा ये आयोजन