Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी को टी20 टीम का उपकप्तान बना दिया गया है। हाल ही में वैभव राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में खेलते हुए दिखाई दिए थे।
Vaibhav Suryavanshi: टी20 के लिए हुआ टीम का एलान, वैभव सूर्यवंशी बने उपकप्तान, इस खिलाड़ी को मिली कमान
Vaibhav Suryavanshi Vice Captain: भारत के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) हाल ही में समाप्त हुए मेंस राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 में इंडिया-ए के लिए खेलते हुए नजर आए थे। वैभव टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 239 रन बनाए थे। अब वैभव को टी20 टीम का उपकप्तान बना दिया गया है।
दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए बिहार की टीम का एलान हो गया है। टूर्नामेंट के लिए वैभव सूर्यवंशी को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। 14 साल के वैभव के लिए यह बड़ी जिम्मेदारी होगी।

कौन बना कप्तान? (Vaibhav Suryavanshi)
सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के लिए साकिबुल गनी को बिहार का कप्तान बनाया गया है। बताते चलें कि इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2025-26 की टीम के लिए भी साकिबुल गनी को बिहार की कमान सौंपी गई थी।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार का पहला मैच (Vaibhav Suryavanshi)
टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी, जिसमें बिहार की टीम अपना पहला मैच छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद टीम की दूसरी भिड़ंत 28 नवंबर को मध्य प्रदेश के खिलाफ होगी। इसी तरह आगे बढ़ते हुए टीम का आखिरी लीग स्टेज मैच 08 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के खिलाफ होगा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के लिए बिहार की टीम (Vaibhav Suryavanshi)
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), साकिबुल गनी, आयुष लोहारुका, मंगल महरौर, पीयूष कुकर सिंह, आकाश राज, बिपिन सौरभ, अतुल प्रकाश, सूरज कश्यप, भानू कुमार, खालिद आलम, अमोद यादव, नवाज खान, मलय राज, मोहम्मद इजहार।
वैभव सूर्यवंशी का करियर
गौरतलब है कि वैभव अब तक अपने करियर में 8 फर्स्ट क्लास, 6 लिस्ट-ए और 12 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। फर्स्ट क्लास की 12 पारियों में उन्होंने 207 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा लिस्ट-ए की 6 पारियों में उन्होंने 132 रन बना लिए हैं, जिसमें 1 फिफ्टी शामिल है। बाकी टी20 की 12 पारियों में वैभव ने 42 की औसत और 223 की औसत से 504 रन बना लिए हैं, जिसमें 2 शतक 1 अर्धशतक लगाया है।
अब कैसी है स्मृति मंधाना के पिता की तबीतय? सामने आया बड़ा हेल्थ अपडेट; आप भी जान लीजिए