Vaibhav Suryavanshi के 2 दोस्त भी अब IPL में दिखाएंगे दम, एक मारता है लंबे-लंबे छक्के दूसरा उड़ाता है गिल्लियां

Vaibhav Suryavanshi: अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी के साथ खेलने वाले उनके दो दोस्त भी अब आईपीएल 2026 अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे।

iconPublished: 17 Dec 2025, 03:54 PM
iconUpdated: 17 Dec 2025, 04:08 PM

Vaibhav Suryavanshi friends selected in IPL 2026: आईपीएल 2026 सीजन में एक बार फिर युवा भारतीय बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी चर्चा के केंद्र में रहने वाले हैं। महज 14 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू कर चुके वैभव ने पिछले 8–9 महीनों में जिस तरह दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है, उसने सभी को चौंका दिया है। अब उनकी नजरें अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 पर टिकी हैं, जहां वह टीम इंडिया के लिए बड़ा रोल निभाने वाले हैं।

खास बात यह है कि इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में वैभव सूर्यवंशी के दो करीबी दोस्त भी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे, जो इसके बाद सीधे आईपीएल में अपना दम दिखाने उतरेंगे। आईपीएल 2026 ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों को खरीद लिया गया है। ये दोनों खिलाड़ियों का नाम विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान हैं।

एक ही टीम में कनिष्क-विहान को मौका

16 दिसंबर को दुबई में खेले गए अंडर-19 एशिया कप 2026 के मुकाबले में भारत और मलेशिया आमने-सामने थे। एक ओर मैदान पर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), विहान मल्होत्रा और कनिष्क चौहान अपना हुनर दिखा रहे थे, तो दूसरी ओर करीब 150 किलोमीटर दूर अबू धाबी में आईपीएल 2026 ऑक्शन चल रहा था। इस मैच में विहान मल्होत्रा का बल्ला ज्यादा नहीं चला और वह सिर्फ 7 रन बना सके, जबकि कनिष्क चौहान ने किफायती गेंदबाज़ी करते हुए एक विकेट अपने नाम किया।

From Vihaan Malhotra to Kanishk Chouhan: Here's look at 5 India U-19 players who made the cut into IPL 2026 auction

ऑक्शन खत्म होते ही मिली खुशखबरी

मैच खत्म होने के कुछ ही देर बाद विहान और कनिष्क के लिए बड़ी खबर आई। आईपीएल 2026 ऑक्शन के अंतिम दौर में दोनों खिलाड़ियों पर बोली लगी और दोनों को एक ही फ्रेंचाइज़ी ने खरीदा। बाएं हाथ के बैटिंग ऑलराउंडर विहान मल्होत्रा को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में अपने स्क्वाड में शामिल किया। इसके तुरंत बाद स्पिनर ऑलराउंडर कनिष्क चौहान को भी RCB ने 30 लाख रुपये में खरीद लिया।

Kanishk Chouhan Profile - Cricket Player India | Stats, Records, Video

एक दमदार बैटर, दूसरा धाकड़ स्पिनर

विहान मल्होत्रा पहले ही अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से पहचान बना चुके हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने दो यूथ टेस्ट मैचों में 277 रन बनाए थे। वहीं पांच यूथ वनडे मुकाबलों में 48 की औसत से 243 रन ठोके, जिसमें एक शानदार शतक भी शामिल था।

दूसरी ओर, ऑफ ब्रेक गेंदबाज कनिष्क चौहान की फिरकी बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंडर-19 टीम के साथ तीन वनडे मैचों में उन्होंने छह विकेट झटके थे। इसके अलावा अंडर-19 एशिया कप 2026 में भी कनिष्क तीन मैचों में चार विकेट ले चुके हैं, जिनमें से तीन विकेट पाकिस्तान के खिलाफ आए थे।

Read more: IPL 2026 DC Squad: आकिब डार से डेविड मिलर तक, दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों पर लुटाए पैसे; देखें Delhi Capitals का पूरा स्क्वॉड

Akeal Hosein: अकील हुसैन ने 12 साल पहले देखा था रवींद्र जडेजा बनने का ख्वाब, CSK ने किया पूरा; पुराना पोस्ट वायरल

Ashok Sharma: गुजरात टाइटंस ने चुपचाप सिर्फ 90 लाख में खरीदा धुआंधार गेंदबाज, लगातार 150 KMPH पर करता हैं गेंदबाजी