प्रो कबड्डी लीग में दिखेगा 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का जलवा... कर दिखाया कमाल, जानिए पूरा मामला

Vaibhav Suryavanshi: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में शतक लगाकर सभी को प्रभावित किया था और अब उन्होंने प्रो कबड्डी लीग में भी एंट्री कर ली है।

iconPublished: 29 Aug 2025, 12:41 AM

Vaibhav Suryavanshi in PKL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में तूफानी शतक जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले 14 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी अब एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। महज 14 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान पर कमाल दिखाने वाले वैभव सूर्यवंशी को प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो अपने आप में बड़ी उपलब्धि है।

प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में होगी, जिसका आगाज अंडर-19 टीम के ओपनर वैभव सूर्यवंशी करेंगे। इस खास मौके पर कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे और इसी लिस्ट में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) का नाम भी है।

Vaibhav Suryavanshi करेंगे आगाज

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का आगाज 29 अगस्त को विशाखापत्तनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में नेशनल स्पोर्ट्स डे के मौके पर होगा। इस दौरान बैडमिंटन के दिग्गज पुलेला गोपीचंद, पूर्व हॉकी कप्तान धनराज पिल्लै और कबड्डी सुपरस्टार प्रदीप नरवाल जैसे नामचीन खिलाड़ी मौजूद रहेंगे। खास बात यह है कि इस भव्य ओपनिंग सेरेमनी की शोभा बढ़ाएंगे टीम इंडिया के अंडर-19 ओपनर वैभव सूर्यवंशी।

Vaibhav Suryavanshi in action for India Under-19s, England U-19 vs India U-19, 1st Youth ODI, Hove, June 27, 2025

इस दौरान भारतीय क्रिकेट के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) शोभा बढ़ाएंगे। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस पर खुशी भी जताई है, उन्होंने कहा “नेशनल स्पोर्ट्स डे मुझे याद दिलाता है कि खेल कैसे सभी को एक साथ जोड़ते हैं। खेल अनुशासन और टीमवर्क सिखाते हैं। राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और मुझे उम्मीद है कि मेरे जैसे और भी बच्चे खेलना शुरू करेंगे और खुद पर विश्वास करेंगे।”

The best on the mat from VIVO Pro Kabaddi Season 6

इस सीजन में होंगे बड़े बदलाव

प्रो कबड्डी लीग 2025 को और रोमांचक बनाने के लिए कई नए बदलाव किए गए हैं। पहली बार हर मुकाबले का नतीजा निकलेगा और ड्रॉ मैचों का फैसला टाईब्रेकर से होगा। लीग और प्लेऑफ के बीच ‘प्ले-इन’ चरण जोड़ा गया है। जहां टॉप दो टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी, वहीं तीसरी और चौथी टीम मिनी क्वालिफायर में भिड़ेंगी। पांचवीं से आठवीं टीमों को आगे बढ़ने के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा।

Pro Kabaddi League: All-time Playing 7 of Patna Pirates in PKL - myKhel

मैचों का समय

विशाखापत्तनम, जयपुर और चेन्नई में डबल हेडर मुकाबले होंगे। पहला मैच रात 8 बजे और दूसरा 9 बजे से खेला जाएगा। वहीं दिल्ली में एक दिन में तीन मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि पिछले सीजन का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने जीता था।

Read More: Asia Cup 2025 में इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकती है भारतीय स्क्वॉड में जगह, एक जगह के लिए 4 खिलाड़ियों में होगी रेस

Follow Us Google News