पहले 171 रन की धुआंधार पारी, फिर सुपरमैन वाला कैच; वैभव सूर्यवंशी ने लूटी महफिल, भारत 234 रन से जीता मैच

Vaibhav Suryavanshi Stunner Catch: वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ पहले 171 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद उन्होंने मुकाबले में शानदार कैच लेकर दोबारा महफिल लूट ली।

iconPublished: 12 Dec 2025, 07:37 PM
iconUpdated: 12 Dec 2025, 07:59 PM

Vaibhav Suryavanshi Stunner Catch: वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) इन दिनों भारत के लिए अंडर-19 एशिया कप 2025 में खेल रहे हैं। 12 दिसंबर से शुरू हुए टूर्नामेंट में पहला मुकाबला भारत और यूएई के बीच खेला गया, जिसमें वैभव ने पहले बल्ले से कमाल दिखाया। इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में सुपरमैन वाला प्रयास करके शानदार कैच लपका। इसी के साथ टीम इंडिया ने 234 रन के बड़े अंतर से मैच जीता।

वैभव की धुआंधार पारी (Vaibhav Suryavanshi)

आईसीसी अकेडमी ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी। टीम के लिए ओपनिंग पर आए वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों में 9 चौके और 14 छक्कों की मदद से 171 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 180 का रहा। वैभव की इस पारी ने सभी का ध्यान खींचा।

Vaibhav Suryavanshi Vs UAE

कैच लेकर फिर लूटी महफिल (Vaibhav Suryavanshi)

बैटिंग के बाद फील्डिंग में वैभव ने सुपरमैन बनकर कैच लिया और एक बार फिर महफिल लूट ली। वीडियो में देखा जा सकता है कि हवा में मौजूद गेंद को लपकने के लिए वैभव पहले तो लंबी दौड़ लगाते हैं। फिर वह लंबी डाइव लगाते हुए कैच पूरा करते हैं। वैभव का कैच देखते ही बन रहा था।

वैभव के कैच को देखकर कॉमेंटेटर ने कहा कि वह शानदार बल्लेबाज हैं और अब वह इस बात का प्रमाण दे रहे हैं कि वह एक शानदार फील्डर भी हैं। 14 साल के वैभव लगातार अपने खेल से लोगों को दीवाना बना रहे हैं।

भारत ने 234 रन से जीता मैच (Vaibhav Suryavanshi)

गौरतलब है कि मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 433 रन बोर्ड पर लगाए। टीम के लिए वैभव ने सबसे बड़ी पारी खेली। इसके अलावा एरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए 69-69 रन बनाए।

फिर रन चेज के लिए मैदान पर उतरी यूएई की टीम 50 ओवर में 7 विकेट गंवाकर सिर्फ 199 रन के स्कोर तक ही पहुंच सकी। टीम के लिए नंबर 8 पर उतरे उद्दिश सूरी ने 78 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान भारत के लिए दीपेश देवेन्द्रन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

Read more: WTC Points Table 2025-27: वेस्टइंडीज की हार से भारत को टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में हुआ भारी नुकसान, न्यूजीलैंड ने बिगाड़ा खेल

टीम में नहीं मिली जगह तो संजू सैमसम ने दबाया गौतम गंभीर का गला? जानें वायरल VIDEO की हकीकत

IND vs SA: भारत का बुरा हाल, 9 गेंदों में आधी टीम लौटी पवेलियन; साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने बना डाला नया रिकॉर्ड