Vaibhav Suryavanshi: विजय हजारे ट्रॉफी में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया कमाल, 36 गेंदों में शतक जड़कर रचा इतिहास

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 36 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।

iconPublished: 24 Dec 2025, 10:21 AM
iconUpdated: 24 Dec 2025, 10:36 AM

Vaibhav Suryavanshi record breaking century in Vijay Hazare Trophy: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बिहार के 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जिसने भारतीय घरेलू क्रिकेट में हलचल मचा दी है। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ प्लेट ग्रुप मुकाबले में वैभव ने महज 36 गेंदों में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया और टूर्नामेंट के सबसे तेज शतकों में अपना नाम दर्ज करा लिया।

अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाने के बाद वैभव पर नजरें टिकी थीं। लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने अपने बल्ले से जोरदार जवाब देते हुए दिखा दिया कि उम्र उनके खेल के आड़े नहीं आती।

विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक

24 दिसंबर को खेले गए इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया। उनसे तेज शतक का रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम है, जिन्होंने पिछले सीजन में 35 गेंदों में शतक जड़ा था।

Image

पावरप्ले में ही बदल दिया मैच का रुख

टॉस जीतकर बिहार के कप्तान साकिबुल गनी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इस फैसले को सही साबित कर दिया। पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। दूसरे छोर पर मंगल महरौर स्ट्राइक रोटेट करने की भूमिका में नजर आए। 10 ओवर के भीतर ही बिहार ने 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया, जिसमें वैभव का योगदान सबसे अहम रहा।

मंगल महरौर के साथ 158 रन की ओपनिंग साझेदारी

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) और मंगल महरौर के बीच 14.3 ओवर में 158 रनों की शानदार ओपनिंग साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह बिहार के पक्ष में मोड़ दिया। टेक्की नेरी ने इस साझेदारी को तोड़ा, जिसमें महरौर 43 गेंदों में 33 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि इसके बाद भी वैभव का आक्रमण नहीं रुका और वह बड़े शॉट्स खेलते रहे।

Image

शानदार फॉर्म में है Vaibhav Suryavanshi

दिसंबर का महीना वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के लिए बेहद खास रहा है। इससे पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में महाराष्ट्र के खिलाफ 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए थे। अंडर-19 एशिया कप 2025 में यूएई के खिलाफ उन्होंने 95 गेंदों में 171 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। हालांकि पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबलों में वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन विजय हजारे ट्रॉफी में यह शतक उनके आत्मविश्वास को नई ऊंचाई देगा।

Read More Here:

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले सूर्यकुमार यादव की पलटन कितने T20I मैच खेलेगी? देखें टीम इंडिया का अपकमिंग शेड्यूल

वानखेड़े में लियोनल मेसी से मिले सुनील छेत्री, भारतीय लेजेंड ने पहनी नंबर 10 की जर्सी; देखें VIDEO

'इस बात को खत्म करें…' स्मृति मंधाना ने पलाश मुच्छल से तोड़ी शादी, रिश्ता टूटने के बाद लोगों से की खास अपील