Vaibhav Suryavanshi: रणजी ट्रॉफी में चमका 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी का बल्ला, टेस्ट जैसे मैच में खेल डाली टी20 स्टाइल पारी

रणजी ट्रॉफी में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बिहार की ओर से खेलते हुए 67 गेंदों पर 97 रनों की तूफानी पारी खेली। टेस्ट जैसे मैच में टी20 अंदाज दिखाने वाले वैभव को अब राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए टीम में जगह मिली है।

iconPublished: 05 Nov 2025, 12:35 AM
iconUpdated: 05 Nov 2025, 12:46 AM

Vaibhav Suryavanshi Ranji Trophy: 14 साल की उम्र में जब बाकी बच्चे स्कूल के मैदान पर क्रिकेट के सपने देखते हैं, तब बिहार का यह नन्हा सितारा रणजी ट्रॉफी में बड़ा खेल दिखा रहा है। वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi), जिसे क्रिकेट जगत में अब अगला सुपर टैलेंट कहा जा रहा है, ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। उम्र भले ही 14 साल हो, लेकिन उनका आत्मविश्वास और बल्लेबाजी का अंदाज किसी अनुभवी खिलाड़ी से कम नहीं है।

हर बार की तरह इस बार भी वैभव (Vaibhav Suryavanshi) ने जब क्रीज़ पर कदम रखा, तो दर्शकों को अंदाजा हो गया कि अब स्कोरबोर्ड तेजी से बदलने वाला है। उनके सामने गेंदबाजों के लिए गेंद डालना आसान नहीं होता। वैभव का एक ही फार्मूला है,गेंद दिखे तो बाउंड्री के पार भेजो। रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में भी उन्होंने इस अंदाज को जारी रखा और बिहार के लिए एक तूफानी पारी खेली।

Vaibhav Suryavanshi की 67 गेंदों पर 97 रनों की धमाकेदार पारी

बिहार और मेघालय के बीच रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने 67 गेंदों में 97 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके बल्ले से 9 चौके और 4 छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 138.80 का रहा, जो टेस्ट नहीं, बल्कि टी20 फॉर्मेट के आंकड़े जैसा लगा। वैभव ने सिर्फ 13 गेंदों में 60 रन चौके-छक्कों से बटोरे। हालांकि, एक आक्रामक स्ट्रोक खेलने के प्रयास में वे अपने पहले शतक से 7 रन दूर रह गए। लेकिन उनकी बल्लेबाजी देखकर साफ हो गया कि यह बच्चा अब केवल भविष्य नहीं, वर्तमान का भी स्टार बन चुका है।

Vaibhav Suryavanshi watches the Duleep Trophy final from the sidelines, South Zone vs Central Zone, Duleep Trophy final, 2nd day, CEG Ground, September 13, 2025

मैच का हाल: बिहार बनाम मेघालय

मेघालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 408 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। अजय दुहान ने शानदार 217 गेंदों पर 129 रन बनाए, जबकि स्वास्तिक छेत्री ने 205 गेंदों पर 94 रनों की अहम पारी खेली। जवाब में बिहार ने चार विकेट पर 156 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ रहा। भले ही मैच का कोई नतीजा नहीं निकला, लेकिन चर्चा सिर्फ और सिर्फ वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) के बल्ले की रही। मणिपुर के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था, जबकि अरुणाचल के खिलाफ वे 14 रन पर आउट हो गए थे। लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने असली रंग दिखा दिए।

भारत ए टीम में मिला वैभव सूर्यवंशी को मौका

रणजी ट्रॉफी में लगातार बेहतर प्रदर्शन का इनाम अब वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को मिल गया है। बीसीसीआई ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ए टीम का ऐलान किया है, जिसमें 14 वर्षीय वैभव का भी नाम शामिल है। जितेश शर्मा की कप्तानी में बनने वाली यह टीम 14 नवंबर से टूर्नामेंट खेलेगी। अब सबकी निगाहें इस युवा बल्लेबाज पर होंगी कि क्या वह इंटरनेशनल स्तर पर भी अपने टी20 अंदाज से विरोधियों के होश उड़ा पाएंगे।

Read More Here:

Amol Muzumdar: कौन है अमोल मजूमदार? खुद कभी नहीं पहनी इंडियन जर्सी, आज उनकी टीम बन गई वर्ल्ड चैंपियन

IND vs SA Final: फाइनल में ऋचा घोष का टर्बो चार्ज! 34 रनों के साथ वर्ल्ड कप में बनाया नया रिकॉर्ड

45 वर्षीय रोहन बोपन्ना ने टेनिस को कहा अलविदा, इमोशनल पोस्ट के साथ खत्म किया 22 साल का सफर

Shreyas Iyer का दर्द नहीं सह पाई सूर्यकुमार यादव की मां, लाल साड़ी पहन छठ पूजा में श्रेयस अय्यर के लिए मांगी दुआ