Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी का नमूना पेश किया।
Vaibhav Suryavanshi: ऑस्ट्रेलिया में आया वैभव सूर्यवंशी का तूफान, 8 बाउंड्री लगाकर भारत को दिलाई जीत; स्टाइक रेट उड़ा देगा होश

Vaibhav Suryavanshi in Australia: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय एशिया कप 2025 में हिस्सा ले रही है। टूर्नामेंट के सुपर-4 मुकाबले में उसका सामना पाकिस्तान से दुबई के मैदान पर होने जा रहा है। दोनों ही टीमें इस मैच को लेकर उत्साहित हैं और जमकर तैयारी कर रही हैं, क्योंकि फाइनल की राह के लिहाज से यह मुकाबला बेहद अहम माना जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर भारतीय अंडर-19 टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है और उसने पहले ही यूथ वनडे मुकाबले में मेज़बान टीम को हराकर सीरीज़ की शानदार शुरुआत की है। भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
Vaibhav Suryavanshi ने ऑस्ट्रेलिया में लगाए चौके-छक्के
ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ पहले यूथ वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने आक्रामक बल्लेबाजी की। उन्होंने 22 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से तेजतर्रार 38 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 8 बाउंड्री मारी है।
कैसा रहा मुकाबला
मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 225 रन बनाए। उनकी ओर से जॉन जेम्स ने सबसे ज़्यादा 70 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। वहीं, स्टीवन होगन ने 39 रन और टॉम होगन ने 41 रन का योगदान दिया।
भारत ने 7 विकेट शेष रहते जीता मुकाबला
226 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi)और आयुष म्हात्रे ने ठोस शुरुआत दिलाई। वैभव सूर्यवंशी ने 22 गेंदों में 38 रन बनाए और वह टीम इंडिया का पहला विकेट बने।
भारतीय टीम ने महज 5 ओवर के भीतर ही 50 रन पूरे कर लिए थे। हालांकि इसके बाद भारत ने लगातार अंतराल पर 2 और विकेट गंवाए। लेकिन चौथे विकेट के लिए अभिज्ञान कुंडू और वेदांत त्रिवेदी ने 152 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया। कुंडू ने बेहतरीन 87 रन बनाए, वहीं त्रिवेदी ने 61 रनों की पारी खेली।
Read More Here:
भारत-पाकिस्तान संग श्रीलंका-बांग्लादेश भी तैयार, जानें सुपर-4 का पूरा शेड्यूल और फॉर्मेट